Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़नगर विकास विभाग की 11 हजार करोड़ की विकास योजनाओं के शिलान्यास...

नगर विकास विभाग की 11 हजार करोड़ की विकास योजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम को स्क्रीन पर सजीव देखते चेयरमैन, सभासद व लाभार्थी

  • नगर विकास विभाग की हजारों करोड़ की परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम का नगर पंचायत में हुआ सजीव प्रसारण

रिपोर्ट – राजेश लवानिया

गोवर्धन: नगर विकास विभाग की परियोजनाओं के लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम का सजीव प्रसारण नगर पंचायत सभागार में हुआ। बता दे की नगर विकास विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदेश में मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की उपस्थिति में 11 हजार करोड़ की 4319 परियोजनाओं का शिलान्यास लोकार्पण समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजन का सजीव प्रसारण नगर पंचायत गोवर्धन में स्क्रीन लगा कर किया गया। समारोह में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित नगर विकास मंत्री ए के शर्मा , वित्त मंत्री सुरेश खन्ना, राज्य मंत्री गुरु जी, सहित सभी ने उत्तर प्रदेश को विकसित प्रदेश बनाने के लिए फिर से एक बार मोदी सरकार को ही बनाना होगा।
मुख्यमंत्री सहित सभी ने उद्वोधन में कहा की डबल इंजन सरकार ने रोजगार , इंफ्रास्ट्रक्चर , परिवहन , नगर सौंदर्य, स्वच्छता को लेकर जो काम किए है उनसे प्रदेश व देश की छवि बनी है। इस दौरान नगर पंचायत गोवर्धन का सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा।
इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी, प्रतिनिधि मनीष लंबरदार , सभासद सुरेंद्र गुप्ता, शिवपाल सिंह, चंद्रभान चौधरी, धर्मेंद्र सिंह, माधव शर्मा, राकेश सिंघानिया, अमित गोस्वामी, रिंकू सिंह, पवन सैनी, सहित पी एम स्वनिधि योजना व अन्य योजनाओं के लाभार्थी उपस्थित रहते हुए प्रदेश सरकार की विकास परक योजनाओं को सराहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments