सामाजिक समरसता, भाईचारा और सौहार्द का प्रतीक है होली-डाॅ ओमजी
वृंदावन। मथुरा मार्ग स्थित वृन्दावन पब्लिक स्कूल में शनिवार को होली उत्सव का आयोजन बड़े ही हर्षोल्लास के साथ किया गया। जिसमें शिक्षक शिक्षिकाओं के साथ साथ विद्यालयी छात्र-छात्राओं ने भी ब्रज के इस जग प्रसिद्ध महोत्सव को मनाया एवं वरिष्ठों का आशीर्वाद प्राप्त किया।
उत्सव का शुभारम्भ विद्यालय के निदेशक डाॅ ओम जी एवं सह निदेशिका निधि शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन एवं माल्यार्पण कर किया। इसके बाद सभी छात्र-छात्राओं ने अपने वरिष्ठ गुरुजनों एवं सहपाठियों को अबीर गुलाल लगाकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक एवं रंगारंग कार्यक्रमों के बीच जमकर आनन्द लाभ लिया।
विद्यालय निदेशक डाॅ ओम जी ने कहा कि ब्रज के प्रसिद्ध रंगों के इस पावन पर्व की वास्तविकता से नई पीढ़ी अनभिज्ञ होती जा रही है। रंगों के इस पवित्र त्योहार का वास्तविक ध्येय सामाजिक समरसता, भाईचारा एवं सौहार्द से ओतप्रोत वातावरण समाज में बनाए रखना है। सह निदेशिका निधि शर्मा ने कहा कि रंगों के पर्व होली से हमें एकता की सीख लेनी चाहिए।
इस अवसर पर प्रधानाचार्य कृति शर्मा, पुण्यप्रकाश शर्मा, स्वेका राज, सपना शर्मा, दिशि गोस्वामी, अंजना शर्मा, हेमलता वर्मा, सुकुमार गोस्वामी, आदित्य शर्मा, अशोक सैनी, पंकज, मेघा शर्मा, शालू शर्मा, राजीव कुमार चतुर्वेदी, तरुण शर्मा, ललित शर्मा आदि उपस्थित रहे।