शेरगढ़ – शुक्रवार को थाना शेरगढ़ पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली जिसमें शेरगढ़ पुलिस ने साइबर क्राइम कर लोगों को ठगने वाले चार शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। वही उनका अपराध करने का तरीका सोशल मीडिया पर फर्जी ऑडियो वीडियो कॉल एवं चैट द्वारा लोगों की नग्न होकर वीडियो एडिटिंग करके फसाते थे और धन वसूली करते थे। गिरफ्तार अभियुक्त फिजुर रहमान पुत्र अब्दुल रहमान उम्र करीब 30 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल। मोहम्मद अशरफ हुसैन पुत्र मोहम्मद मुजम्मल हुसैन उम्र करीब 35 वर्ष निवासी पश्चिम बंगाल। आदिल पुत्र पहलू उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बाबूगढ़ थाना शेरगढ़ मथुरा। परवेज पुत्र रुद्दार उम्र करीब 19 वर्ष निवासी ग्राम बाबूगढ़ थाना शेरगढ़ जनपद मथुरा। गिरफ्तार अभियुक्त गणों के कब्जे से 2 मोबाइल फोन 56 फर्जी सिम कार्ड 5 फर्जी आधार कार्ड 7 एटीएम कार्ड व ब्लैकमेलिंग से सम्बन्धित वीडियो ऑडियो चैट आदि बरामद हुई है। इन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना अध्यक्ष शेरगढ़ सोनू कुमार बैसला, उपनिरीक्षक प्रवीण कुमार, उपनिरीक्षक संदीप सिंह, हेड कांस्टेबल गौरव कुमार हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल राधा स्वामी, आदि रहे।
रिपोर्ट गोपीनाथ तिवारी