Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़अन्तर्राष्ट्रीयबेसिक शिक्षा विभाग का नया शिक्षा सत्र शुरू विद्यालयों में नहीं पहुंची...

बेसिक शिक्षा विभाग का नया शिक्षा सत्र शुरू विद्यालयों में नहीं पहुंची अभी तक किताबें बेसिक शिक्षा विभाग बेसिक बेसुध

बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा 1 अप्रैल से नए शिक्षण सत्र प्रारंभ कर दिया गया है तथा परिषदीय विद्यालयों में स्कूली बच्चे और शिक्षक भी आने लगे हैं लेकिन इसके बावजूद भी जिन चीजों की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है वह होती है किताबें जहां पिछली बार किताबें आधा सत्र बीत जाने के बाद वितरित हुई वहीं इस बार किताबें आ चुकी हैं और राजकीय विद्यालय के गोदाम में रखी हुई है लेकिन इन किताबों को विद्यालय में नहीं पहुंचा जा रहा है अमूमन जानकारी करने में पता चला कि इन किताबों को विद्यालय तक पहुंचाने का ज़िम्मा शिक्षा विभाग का होता है लेकिन बावजूद इसके यह विद्यालय तक किताबें नहीं पहुंच पाती हैं ब्लॉक तक पहुंचती है ब्लॉक के माध्यम से शिक्षा की अपने भाड़े पर इन किताबों को ले जाते हैं जबकि जिम्मेदारी शिक्षा विभाग की बनती है इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनिल दत्त से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उन्होंने बात नहीं की इसी के साथ-साथ शिक्षक नेता अतुल सारस्वत ने बताया कि शिक्षक सत्र शुरू हो चुका है बेसिक शिक्षा विभाग से किताबें मांगी जा रही है तथा शिक्षक खुद चाहते हैं की अति शीघ्र किताब प्राप्त हो जिससे शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह से पटरी पर आ सके, वहीं इस संबध में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण के जनसंपर्क अधिकारी मनोज फौजदार ने फोन पर बताया कि उनके संज्ञान में मामला आया है इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से बात कर अति शीघ्र ही किताबों का वितरण किया जाएगा तथा किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी ना ही शासन की मनसा के विरुद्ध किसी को कार्य करने की अनुमति है।

रिपोर्ट रवि यादव

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments