Saturday, November 23, 2024
Homeराजनीतिमथुरा - लोकसभा चुनाव में 7वीं से पीएचडी करने वाले प्रत्याशी आजमा...

मथुरा – लोकसभा चुनाव में 7वीं से पीएचडी करने वाले प्रत्याशी आजमा रहे अपना भाग्य, 15 प्रत्याशी मैदान में, देखिए नियो न्यूज़ की विशेष रिपोर्ट

मथुरा जनपद में हो रही लोकसभा चुनाव को लेकर 16 प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, जिसमें से 15 नामांकन सही पाये गये, इनमें कुछ प्रत्याशी पार्टी के हैं तो बाकी निर्दलीय उम्मीदवार हैं, नियो न्यूज़ द्वारा यह प्रयास किया गया कि आखिरकार कौन सबसे युवा प्रत्याशी इस लोकसभा के चुनाव में हैं, इसी कड़ी मे मथुरा जनपद के महोली रोड के रहने वाले रवि वर्मा सबसे युवा प्रत्याशी हैं, जिनका जन्म 1 मई 1995 को हुआ है, इसी के साथ दूसरे स्थान पर शिखा वर्मा हैं जिनका जन्म 22 जुलाई 1990 को हुआ जो की वृंदावन की रहने वाली हैं, कमल कांत शर्मा का जन्म 1 दिसंबर 1989 को हुआ जो की होली गेट के रहने वाले हैं, इसी के साथ-साथ कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश धनगर 21 अगस्त 1987 के जन्मे हैं, भानु प्रताप जो कि निर्दलीय प्रत्याशी हैं उनका जन्म 16 फरवरी 1985 को हुआ है।

इसी तरह से टॉप फाइव में सबसे उम्रदराज प्रत्याशी की बात करें तो पहले नंबर पर मौनी फलाहरी बाबा हैं जो की गुहारी छाता के रहने वाले हैं, इनका जन्म 1 जनवरी 1945 को हुआ है, दूसरे स्थान पर वर्तमान सांसद और भाजपा की प्रत्याशी हेमा मालिनी हैं जिनका जन्म 10 अक्टूबर 1948 को हुआ है, मुंबई तथा हाल निवासी वृंदावन की रहने वाली हेमा मालिनी तीसरी बार सांसद का चुनाव लड़ रही हैं, वहीं तीसरे स्थान पर हैं राष्ट्रीय समता विकास पार्टी के प्रत्याशी विष्णु पुरी निवासी जगदीश प्रसाद जिनका जन्म 15 फरवरी 1952 को हुआ है, इसी के साथ चौथे स्थान पर हैं बलदेव क्षेत्र के रहने वाले प्रवेशानंद महाराज जो कि निर्दलीय प्रत्याशी हैं जिनका जन्म 1 जनवरी 1967 को हुआ है, इसी के साथ-साथ बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश सिंह 15 नवंबर 1961 को जन्मे हैं।

अब बात करते हैं सबसे ज्यादा शिक्षित और साक्षर व्यक्ति की, सबसे अधिक यदि साक्षर व्यक्ति की बात करें तो कानपुर की रहने वाली निर्दलीय प्रत्याशी रश्मि यादव पीएचडी है, इसी के साथ दूसरे स्थान पर राष्ट्रीय समता विकास पार्टी के प्रत्याशी जगदीश प्रसाद कौशिक हैं जो की एमएलएलबी हैं, इसी के साथ तीसरे स्थान पर कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी मुकेश धनगर हैं जो की मास्टर ऑफ़ आर्ट्स हैं, वहीं बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश सिंह की शिक्षा ग्रेजुएट तथा वह पूर्व में आईआरएस अधिकारी रह चुके हैं, वहीं दूसरी ओर यदि बात करें शिक्षा की एक बार फिर तो वर्तमान सांसद हेमा मालिनी मैट्रिक पास हैं तथा मानद उपाधि से सम्मानित हैं।

वहीं सबसे कम पढ़े-लिखे होने की बात करें तो मौनी फलाहरी बाबा हैं जो की मात्र साक्षर हैं, इसी के साथ-साथ प्रवेशानंद महाराज कक्षा 7 पास हैं, यह सभी प्रत्याशी वर्तमान में सांसद के चुनाव में अपना भाग्य आजमा रहे हैं। इसी कड़ी में निर्दलीय प्रत्याशी योगेश तालान स्नातक, बहुजन मुक्ति पार्टी के प्रत्याशी छत्रपाल सिंह ग्रेजुएट, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेश चंद बघेल 8वीं पास हैं तथा निर्दलीय प्रत्याशी राकेश कुमार जो की हाथरस के रहने वाले हैं वह इंटर पास हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments