पूर्व आईपीएल खिलाड़ी सिद्धार्थ त्रिवेदी 12 अप्रैल से 17 अप्रैल तक क्रिकेट एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में आ रहे है और 6 दिन का समर कैंप लेंगे, उनका मकसद मथुरा में नई पौध को सीचना है। सीएई के डायरेक्टर जोरावर सिंह ने बताया कि अब आईपीएल खिलाड़ी सिद्धार्थ त्रिवेदी मथुरा की क्रिकेट एकेडमी फॉर एक्सीलेंस में हेड कोच के रूप में भी जुड़ गए है, और मथुरा के क्रिकेटर्स के लिए बहुत ही सौभाग्य है कि उन्हें इतने अच्छे कोच से सीखने को भी मिलेगा। कोच कुमार विजय और जगदीश अग्रवाल ने कहा कि मथुरा की क्रिकेट अब बहुत अच्छी तरह से आगे बढ़ रही है और हमारा मकसद मथुरा से अब एक भारतीय खिलाड़ी निकालना है। एनसीए स्पेशलिस्ट कैलाश सोलंकी ने कहा कि सिद्धार्थ त्रिवेदी मणिपुर के भी बोर्ड ट्रॉफी अंडर 23 के इस साल कोच रहे है, और अब मथुरा के खिलाड़ियों को भी सिखाने आ रहे है, ज्यादा से ज्यादा बच्चे इस कैंप का लाभ ले और आईपीएल खिलाड़ी का अनुभव और उनका अपार ज्ञान लेने की कोशिश करे, जिससे मथुरा को भी जल्दी अच्छे स्तर पर खिलाड़ी खेलते हुए मिले ।
- Advertisment -