नशेड़ीयो के घर हो रहे थे बर्बाद, नशा करने वालों और बेचने वालों का होगा बहिष्कार
नंदगांव– बरसाना क्षेत्र को नशा मुक्त करने का बीड़ा नंदगांव के चेयरमैन ने उठाया है।
सालों से क्षेत्र के युवा, वृद्ध एवं बच्चे नशे की गिरफ्त में आते जा रहे हैं। चरस, गांजा, स्मैक आदि नशीले पदार्थों का प्रयोग कर स्वप्निल दुनियां में विचरण कर रहे हैं। नशा की लत को पूरा करने के लिए घर की बेशकीमती चीजों को बेचा जा रहा हैं अपितु अपराध करने से भी वे नहीं चूक रहे हैं। घरों को बर्बाद होते देख नंदगांव के चेयरमैन( पति)भीम चौधरी ने नशा मुक्ति की दिशा में पहल की है। पंच पीर के नाम से प्रसिद्ध पांच पाल के ग्रामीणों की पंचायत कर सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि नशा करने वाले और बेचने वालों का सामाजिक बहिष्कार हो। अभी हाल में मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण ने कोकिलावन की महापंचायत में कहा था कि छाता क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थ शराब, भांग,गांजा और डीजे पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए। उल्लंघन करने वालों पर दंड लागू हो। उनकी बात पर कितना अमल हुआ, यह तो कोई नहीं जानता। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी कहते हैं कि कस्बा के साथ साथ गांवों के मेडिकल स्टोरों पर भी नशीली दबाये बेची जा रही है। समय रहते इस पर प्रतिबंध नहीं लगाया तो आगामी पीढ़ी को खामियाजा भुगतना पड़ेगा। पंचायत में श्यामलाल प्रधान, महावीर प्रधान, मदन, रामवीर , गोविंद, किशन प्रधान, लक्ष्मण प्रधान, दादा लालाराम, भागीरथ बल्लू पहलवान, तेजो, तारा नेता रूप मेंबर, माना भगत जी, शिबू नेताजी, लाल सिंह, राजेंद्र, हीरा जाटव व राम सिंह आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता नाथू पंडित ने की।
रिपोर्ट राघव शर्मा