वृंदावन। उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग की क्षेत्रीय पुरातत्व इकाई आगरा एवं वृंदावन शोध संस्थान वृंदावन के संयुक्त तत्वावधान में विरासत स्मारकों की छायाचित्र प्रदर्शनी तथा चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। ब्रज विरासत प्रदर्शनी का उद्घाटन रमणरेती आश्रम के संत स्वामी हरिदेवानंद द्वारा किया गया।
प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले स्कूल श्री गुरूकार्ष्णि इंटर कॉलेज, श्रीकृष्णा इंटर कॉलेज, कन्हैया प्रभु इंटर कॉलेज, मधुसूदन लाल इंटर कॉलेज तथा रमनलाल शोरा वाला इंटरनेशनल स्कूल के कुल 97 प्रतिभागियों ने चित्रकला प्रतियोगिता मे प्रतिभाग किया। श्रीगुरुकार्ष्णि इंटर कॉलेज की जानवी कुशवाहा ने प्रथम, मधुसूदन इंटर कॉलेज के श्याम कुशवाह ने द्वितीय, रमन लाल इंटर कॉलेज की छात्रा सोनिया सिंह ने तृतीय स्थान तथा श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज की आरती सैनी, कन्हैया इंटर कॉलेज की आलिया खान को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।
उत्तर प्रदेश राज्य पुरातत्व विभाग एवं वृंदावन शोध संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में हुआ आयोजन
इस अवसर पर गुरूकार्ष्णि इंटर कॉलेज की कु. प्राची द्वारा राजस्थानी नृत्य, कु. साधिका द्वारा देशभक्ति गीत, रमनलाल शोरावाला स्कूल की कु. दीप्ति सारस्वत ने ‘ऐ मेरे वतन के लोगो’ देशभक्ति परक गायन प्रस्तुत किया। उपस्थित विद्यालयी छात्र/छात्राओं को रसखान समाधि स्थल का भ्रमण कराया गया।
वृंदावन शोध संस्थान की क्यूरेटर ममता गौतम तथा प्रशासनाधिकारी रजत शुक्ला, गुरुकार्ष्णि इंटर कॉलेज के अध्यापक श्रीनिवास शर्मा तथा आचार्य राम, मधुसूदन इंटर कॉलेज के जगदीश प्रसाद तथा मनीष तथा श्रीकृष्ण इंटर कॉलेज के अनिल सोनी ने विश्व धरोहर दिवस के महत्व को समझाया।
साथ ही वृन्दावन शोध संस्थान के ब्रज संस्कृति संग्रहालय में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के 55 विद्यार्थियों को संग्रहालय भ्रमण कराते हुए विश्व धरोहर दिवस पर धरोहरों के संरक्षण एवं संवर्धन पर डॉ. करूणेश उपाध्याय व नवीन जोशी द्वारा विचार प्रस्तुत किए गए।
इस अवसर पर हेमलता शर्मा, ताबिया खान, गुंजन चौधरी, लवली सारस्वत, कपिल देव, अमित कुमार व संस्थान कर्मी राजकुमार शुक्ला, ब्रजेश कुमार, हेमंत, शिवम शुक्ला, रनवीर, भगवती प्रसाद आदि उपस्थित रहे। संचालन पुरातत्व विभाग के सुभाषचंद्र ने किया। सुशील चतुर्वेदी ने आभार जताया ।