गोवर्धन में 23 अप्रैल चैत्र शुक्ल पूर्णिमा हनुमान जयंती के अवसर पर श्री कंचन बालाजी हनुमान मंदिर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया जाएगा,गोवेर्धन धाम में रामानंद आश्रम के महामंत्री शंकरलाल चतुर्वेदी ने बताया कि न्यू सोख बाईपास स्थित जमुनाधाम कॉलोनी में श्री कृष्णदास कंचन महाराज की प्रेरणा से शंकर राज कुटीर में कंचन बालाजी का भव्य मंदिर का निर्माणधीन हुआ है। जिसका उद्घाटन पूज्य गुरुजी नाभा पीठाधीश्वर सुतीक्षण देवाचार्य महाराज के कर कमलो से किया जाएगा।
इस अवसर पर हनुमान जी का वैदिक विधि विधान से नवग्रह:–पूजन, अभिषेक श्रृंगार, पूजा हवन यज्ञ, आदि,। कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे इस दौरान शाम 4:00 बजे से 8:00 बजे तक संगीतमय सुंदरकांड के पाठ होंगे व दोपहर 12 रात्रि से 8:00 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन भी होगा। श्री राम अनुग्रहदास ने बताया कि श्री कृष्णा कंचन महाराज के नशवर शरीर का त्याग कर सूक्ष्म शरीर में प्रवेश किया जायेगा तभी से उनके भक्तों को कई तरह के चमत्कारों का अनुभव और प्रेरणा हुई इस प्रेरणा से यह पुनीत कार्य और हनुमान मंदिर का निर्माण किया जा रहा है अवसर पर बड़ी संख्या में संत महंत श्रद्धालु एवं भक्तजन समारोह में शामिल होंगे ।
रिपोर्टर राजेश लवानिया