Wednesday, January 15, 2025
Homeन्यूज़वीपीएस में मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, बच्चों ने हनुमान चालीसा का...

वीपीएस में मनाया गया श्री हनुमान जन्मोत्सव, बच्चों ने हनुमान चालीसा का किया पाठ

वृंदावन। मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में भगवान हनुमान जी का जन्म दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रार्थना सभा में हनुमान चालीसा व हनुमान भजन की धुन पर नृत्य किया गया। साथ ही बच्चों ने ड्राइंग शीट पर हनुमान जी की छवि को बहुत ही मनमोहक ढंग से प्रस्तुत किया। सभी बच्चों को कक्षा में लगे हुए टीवी स्क्रीन व श्याम शांति सभागार में लगे प्रोजेक्टर पर (हनुमान) फिल्म दिखाई गई। जिसमें हनुमान जी की माँ के पूर्व जन्म से लेकर राम जी के राज्याभिषेक तक की कथा को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया था।जिसे देख बच्चे भगवान श्री राम व हनुमान के त्याग, पराक्रम,विद्या,बल- बुद्धि, भक्ति चतुराई के गुणों से ओत-प्रोत हुए। बच्चों ने बहुत ही आनंद के साथ इस फिल्म को देखा। फिल्म का संगीत बहुत ही अद्भुत था जिसमें बच्चों को बहुत मजा आया। फिल्म में लंका कांड में हनुमान जी के प्रदर्शन को देखकर बच्चों ने जय श्रीराम के नारे लगाए जिससे पूरा सभागार राम भक्ति से गुंजायमान हो उठा। उपस्थित सभी गुरूजनों ने भी भगवान श्रीराम व हनुमान जी का वंदन किया व बच्चों को उनके आदर्शो पर चलने की प्रेरणा दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments