Wednesday, January 15, 2025
Homeन्यूज़वीपीएस के छात्रों ने जे ई ई की सफलता हासिल, विद्यालय को...

वीपीएस के छात्रों ने जे ई ई की सफलता हासिल, विद्यालय को किया गौरवान्वित

वृंदावन। शैक्षिक स्तर पर नित नये आयामों की श्रंखला में एक और अध्याय छात्रों ने विद्यालयों के नाम किया। सत्र 2022-23 के बैच के प्रतिभाशाली छात्र अनुज अग्रवाल व विवेक अधिकारी ने जेईई की मुख्य परीक्षा में सर्वोत्कृष्ट प्राप्तांक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया।
मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में विज्ञान वर्ग के छात्र अनुज अग्रवाल व विवेक अधिकारी ने अपनी आरम्भिक शिक्षा इसी विद्यालय में प्राप्त की व बारहवीं के परीक्षा परिणाम से अपने परिवार विद्यालय के साथ-साथ समस्त जनपद को गौरवान्वित किया। इसी क्रम में कल घोषित जेईई के परिणाम में क्रमशः 98.8 प्रतिशत व 95 प्रतिशत प्राप्तांक लाकर छात्रों ने समस्त विद्यालय परिवार को हर्ष का अनुभव कराया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। छात्रों ने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व वृन्दावन पब्लिक स्कूल के छात्रों को दिया। विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके शैक्षिक करियर सुनहरे भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments