Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़मैप विजार्ड प्रतियोगिता ने की छात्रों की भौगोलिक ज्ञान में वृद्धि

मैप विजार्ड प्रतियोगिता ने की छात्रों की भौगोलिक ज्ञान में वृद्धि

वृंदावन। पुस्तक के ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान भी छात्रों के बौद्धिक विकास में अहम भूमिका निभाता है। इसी उद्देश्य की पूर्ति के लिए मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में सामाजिक अध्ययन विषय पर आधारित मैप विजार्ड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 6 से 12वीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।
जिसमें तीन चरणों के मध्य में से छात्रों से भारत के विभिन्न भौगोलिक स्थान की जानकारी ली गई। प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने अपने बुद्धि कौशल से निर्णायक मंडल को अनूठा अनुभव करवाया। प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर क्रमश: स्पर्श, विनय सैनी व कृष्णा रहे। वहीं वर्ग 9 से 12 में क्रमश: कामिनी, नंदिनी व शालू ने बाजी मारी। प्रधानाचार्य प्रदीप शर्मा ने विजई प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दी। इस आयोजन के सफल संयोजन में सामाजिक अध्ययन विभाग के सदस्य रागिनी श्रीवास्तव, दिशी गोस्वामी, गार्गी, अभिलाषा सारस्वत, शिवांगी हरियाणा और निधि गौर ने सफल प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments