Wednesday, October 30, 2024
Homeन्यूज़बरसना भगवान परशुराम मंदिर का भूमि पूजन करते चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी...

बरसना भगवान परशुराम मंदिर का भूमि पूजन करते चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी व विश्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरिमोहन गोस्वामी

बरसाना। श्रीजी के निजधाम बरसाना में राधाबाग मार्ग स्थित भगवान परशुराम जी का दिव्य और भव्य बनेगा मंदिर। राधाबाग मार्ग स्थित सारादेवी अतिथि भवन के प्रांगण में आज अक्षय तृतीया की ब्रह्म बेला में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने नन्दभवन के सेवायत रघुनाथ प्रसाद गोस्वामी की अध्यक्षता में विधिवत भूमि पूजन किया। इस अवसर पर भागवत मर्मज्ञ आचार्य व विश्व ब्राह्मण संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ हरीमोहन गोस्वामी ने जानकारी देते हुए बताया कि बरसाना के ब्राह्मण समाज की हार्दिक इच्छा रही कि श्रीजी की नगरी में भी भगवान परशुराम जी का भी मंदिर बने जिससे समाज अपने इष्ट के दर्शन करने के साथ पूजा अर्चन कर सकें। आज श्रीजी की कृपा से मंदिर निर्माण की सेवा लाला रामकुमार बैजनाथ चैरिटेबिल ट्रस्ट (देहली) के द्वारा कराया जाएगा। इस मौके पर बरसाना के विप्र बंधुओं ने ह्रदय से एक ही स्वर में ट्रस्ट के पदाधिकारियों की सराहना की। इस मौके पर गोस्वामी समाज के मुखिया राम भरोसी गोस्वामी,गिरधारी पंडा,रूपचंद श्रोत्रिय,बाबूलाल गोस्वामी,संजय गोस्वामी,रसिक गोस्वामी,किशोरी लाल,मंदिर रिसीवर प्रवीण गोस्वामी,पूर्व जेल विजिटर लक्ष्मण प्रसाद शर्मा,भाजपा नेता प्रेम श्रोत्रिया,उमाशंकर काका,चंद्रभान गोस्वामी,गोविंद मुनीम, डॉ हरशरण,घनश्याम शर्मा,पिंटू मामा,रजत गोस्वामी आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट राघव शर्मा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments