Friday, January 3, 2025
Homeन्यूज़वीपीएस में मदर्स डे पर माताओं का हुआ सम्मान

वीपीएस में मदर्स डे पर माताओं का हुआ सम्मान

वृंदावन। धोरैरा स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में शनिवार को मदर्स डे का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें बच्चों के साथ-साथ उनकी मदर्स को आमंत्रित किया। उनका स्वागत टीका लगाकर व बच्चों द्वारा बनाए गए कार्डस देकर किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर की गई । इसके बाद बच्चों द्वारा माँ को समर्पित गीत की विशेष प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम में सभी माताओं के लिए विभिन्न प्रतियोगिताएं बिन्दी विद फ्लावर मेकिंग, कुकिंग विदाउट फायर, ब्लाइंड फोल्ड गेस द स्मैल, यस या नो गेस द राइट, बैलून बाउंस एंड मेक पिरामिड, रैंप वॉक आयोजित की गई। जिसमें सभी माताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया व खूब मनोरंजन किया। साथ ही बच्चों के साथ डांस और सिंगिंग की प्रस्तुति दी। बच्चों ने भी अपनी मदर्स के साथ रैंप वॉक में अपनी अदाओं का जोश दिखाआ। विद्यालय की निदेशक निधि शर्मा जी ने अपने उदबोधन में बच्चों को बताया कि मां की ममता व स्नेह और पिता का अनुशासन किसी भी मनुष्य की व्यक्तित्व को बनाने में अहम भूमिका निभाता है इसलिए सदैव हम सभी को अपने अभिभावकों के प्रति सम्मान का भाव बनाए रखना चाहिए। प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने आभार जताया।
इस मौके पर सपना शर्मा,स्वेकाराज, जागृति शर्मा, शालू शर्मा , विष्णु प्रिया शर्मा, ज्योति शर्मा, शिवानी गोयल, राधिका गौड़, भारती शर्मा मौजूद रहीं। प्रतियोगिता में विजयी मदर्स को उपहार देकर सम्मानित किया गया।
बिन्दी विद फ्लावर मेकिंग में पालिका व मलिक , कुकिंग में वरूना व रितु शर्मा, गेसिंग यस / नो में गीता शर्मा, ब्लाइंड फोल्ड में पूनम अग्रवाल, रैंप वॉक में तृप्ति शर्मा, प्रिया, सुशीला वर्मा अयांश वर्मा, प्रिया, अनामिका, सांत्वना पुरस्कार दीप्ति अग्रवाल, आरव अग्रवाल व भावना व शिवन्या को दिया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments