Thursday, December 26, 2024
Homeन्यूज़बिजली विभाग की टीम पर हमला, बंधक बनाकर पिटाई दस्तावेज फाड़े

बिजली विभाग की टीम पर हमला, बंधक बनाकर पिटाई दस्तावेज फाड़े

मथुरा शेरगढ़ थाना क्षेत्र के गांव धीमरी में विद्युत चोरी रोकने एवं बकाया वसूली के लिए शुक्रवार दोपहर चेकिंग करने गई विद्युत निगम की टीम को ग्रामीणों ने बंधक बना लिया। जेई और लाइनमैनों से अभद्रता करते हुए सरकारी दस्तावेज तक फाड़ दिए। अवर अभियंता की तरफ से तीन नामजदों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है।33 केवीए बिजलीघर काजरौठ के अवर अभियंता अनूप कुमार ने बताया कि वह शुक्रवार दोपहर करीब दो बजे संविदाकर्मी लाइनमैन कृष्णगोपाल, मोहनश्याम, सुदामा, ओमप्रकाश के साथ गांव धीमरी में विद्युत चेकिंग करने गए थे। चेकिंग के दौरान गांव के इंदी पुत्र राधे स्वीकृत संयोजन के अतिरिक्त केबल डालकर विद्युत चोरी करने पाया गया। बिजली चोरी पकड़े जाने पर उसके पुत्र सुंदर, रज्जो आदि ग्रामीणों के साथ मिलकर विरोध करना शुरू कर दिया और सरकारी कार्य को रुकवा दिया।
लोगों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ते हुए उनके साथ अभद्रता की और लाइनमैनों को बरामदे में बैठाकर बंधक बना लिया। मोबाइल से बनाया वीडियो भी डिलीट कर लात-घूंसों से पिटाई कर दी। मामले की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें बंधनमुक्त कराकर घर से निकाला। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments