Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़राधारानी मंदिर पर श्रद्धालु को दर्शनकराने को लेकर हुई मारपीट

राधारानी मंदिर पर श्रद्धालु को दर्शनकराने को लेकर हुई मारपीट

  • सोशल मीडिया पर सेवायतो के प्रति दिखाया लोगों ने गुस्सा

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना: राधारानी मंदिर पर श्रद्धालुओं को दर्शन कराने को लेकर सेवायत ने स्थानीय के साथ मारपीट कर दी। वहीं मंदिर पर दर्शन के नाम पर रूपये मांगने को लेकर सोशल मीडिया सेवायतों के प्रति लोगों ने विरोध जताया।

रविवार को कस्बे के रहने वाले दीनदयाल गोस्वामी अपने एक श्रद्धालु को राधारानी के दर्शन कराने मंदिर ले गया। इस दौरान कठघरे के अंदर दर्शन कराने को लेकर सेवायत सत्यनारायण गोस्वामी व दीनदयाल गोस्वामी में कहासुनी हो गई। जिसके चलते सेवायत सत्यनारायण गोस्वामी ने श्रद्धालु व दीनदयाल गोस्वामी को धक्का मारते हुए बाहर निकाल दिया। वहीं दीनदयाल गोस्वामी ने आरोप लगाया कि उसके श्रद्धालु से दर्शन के नाम पर सेवायत द्वारा 3100 रूपये की मांग की गई। जब मेरे श्रद्धालु ने मना कर दिया तो उसके साथ आभ्रदता की। जब मेने इसका विरोध किया तो मेरे साथ अन्य सेवायतो को लेकर मारपीट कर दी। वहीं सोमवार को उक्त घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोगों ने सेवायतों की इस हरकत का विरोध किया। स्थानीय राकेश शर्मा ने आरोप लगाया कि सेवायत दर्शन के नाम पर रूपये मांगते है जब देने से मना किया जाता है तो उनके साथ अभद्रता की जाती है। स्थानीय निवासी कन्हैया गोस्वामी ने मंदिर की व्यवस्थाओं पर ही सवाल खड़ा कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मंदिर समिति व्यवस्था संभालने में नाकाम है। वहीं पीड़ित ने सेवायत के खिलाफ थाना में तहरीर दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। रिसीवर प्रवीन गोस्वामी ने बताया कि मारपीट का मामला मंदिर के अंदर का है। जिससे प्रबंध समिति का कोई लेना देना नहीं है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments