21.05.2024 को मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना की अध्यक्षता में राजीव भवन सभागार कक्ष में आयुष्मान भारत योजना, जन्म मृत्यु पंजीकरण व जनपद मथुरा में ऐसे उपकेन्द्रों जहॉं पर पानी की व्यवस्था, शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है, के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक आहुत की गयी। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, नोडल अधिकारी आयुष्मान भारत योजना, समस्त चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र जनपद मथुरा एंव सहायक विकास अधिकारी पंचायत जनपद मथुरा उपस्थित रहे। बैठक में सर्व प्रथम आयुष्मान भारत योजना की समीक्षा करते हुऐ मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि ग्रामीण क्षेत्र एवं शहरी क्षेत्रों मे छूटे हुऐ पात्र लाभार्थियों के शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड 10 दिवसों में बनाये जायें। साथ ही आयुष्मान योजना के पात्र लाभार्थियों को अधिक से अधिक संख्या में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपचारित करने हेतु निर्देशित किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र 03 दिवस में जारी करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मुख्य चिकित्साधिकारी मथुरा द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद के कुछ उपकेन्द्रों/हैल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर में पानी व शौचालय की समुचित व्यवस्था नहीं है, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में उपस्थित समस्त सहायक विकास अधिकारी पंचायत को 02 दिवस में समस्त केन्द्रों का चिकित्सा अधीक्षक के साथ संयुक्त रूप से निरीक्षण करते हुऐ व्यवस्था को सुचारू कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया साथ ही निर्देशित किया गया की निरीक्षण रिपोर्ट भी उपलब्ध करायी जाये।
- Advertisment -