Sunday, January 5, 2025
Homeन्यूज़पूल डे का लुफ्त उठाया वी. पी. एस. के छात्रों ने

पूल डे का लुफ्त उठाया वी. पी. एस. के छात्रों ने

वृंदावन। पढ़ाई के तनाव को दूर करने और मौसम के अनुकूल गतिविधियों से छात्रों का मानसिक व शारीरिक रूप से उन्हें चुस्त दुरुस्त रखने के उद्देश्य से वृंदावन पब्लिक स्कूल में पूल डे का आयोजन किया गया। जिसमें कक्षा 9 से 12 तक कि छात्र और छात्राओं ने और छात्राओं ने खूब मस्ती की संगीत में तरणताल में छात्राओं ने जहां शीतलता का आनंद लिया। वहीं फिल्मी धुनों पर पूरे जोश व मांगों के साथ थिरके।
इसी के साथ छात्रों को प्रेरणादायक फिल्म दिखाई गई। जिसका उद्देश्य था कि जीवन में कितनी भी परेशानियां आएं हमें उनका डटकर सामना करना चाहिए और जो लोग हिम्मत से नहीं हारते ,सफलता उनके ही कदम चूमती है।
इस अवसर पर अभिलाषा सारस्वत, प्रियदर्शनी आचार्य, सीमा पाहुजा ,जूही मिश्रा, लवी अग्रवाल, मनोज सारथी , अशोक सैनी, आदित्य शर्मा मुकेश पांडे ऋतिक अग्रवाल प्रशांत , शुभम चौरसिया ,सुकुमार गोस्वामीआदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments