Sunday, September 8, 2024
Homeन्यूज़बीएसए को निरीक्षण में स्कूलों से गायब मिले शिक्षक-शिक्षिका

बीएसए को निरीक्षण में स्कूलों से गायब मिले शिक्षक-शिक्षिका

मथुरा– गर्मी की छुट्टियां होने से पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त द्वारा स्कूलों में औचक निरीक्षण किया गया। कई स्कूलों में शिक्षक गायब मिले तो कई जगह नामांकित छात्र संख्या के सापेक्ष छात्र उपस्थिति कम मिली, कई जगह नवीन सत्र में नामांकन भी शून्य मिला। सभी स्कूलों को नोटिस जारी किए गए हैं।पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ी आशा ,बलदेव निरीक्षण के समय बंद मिला।
प्राथमिक विद्यालय सकूरगंज छाता के निरीक्षण में दो शिक्षक जींस टीशर्ट पहने नजर आए इस पर बीएसए ने नाराजगी जाहिर की ।
संविलित विद्यालय झरोठा बल्देव का आकस्मिक निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के समय विद्यालय में कार्यरत कुल 14 शैक्षिक स्टाफ के सापेक्ष उपस्थिति पंजिका का अवलोकन करने पर पाया गया कि अवधेश उपाध्याय इंचार्ज प्रधानाध्यपक ,चक्रपाणी ओझा सहायक अध्यापक एवं बिजेन्द्र सिंह (अनुदेशक) अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 303 के सापेक्ष 142 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये। नवीन शैक्षिक सत्र में नवीन नामांकन शून्य पाया गया।पूर्व माध्यमिक स्कूल दघेंटा बलदेव में 143 के सापेक्ष 83 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये।
प्राथमिक विद्यालय भरतिया के निरीक्षण में शिक्षा मित्र अजय अनुपस्थित मिले।उच्च प्राथमिक विद्यालय प्रेम नगर बल्देव के निरीक्षण में निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 103 के सापेक्ष 59 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये।
शैक्षिक सत्र में नवीन नामांकन 05 किए गए ।
उच्च प्राथमिक विद्यालय बुर्जतुला,बल्देव के निरीक्षण के समय प्रियंका आर्या (स०अ०), अजय सिंह परिहार (स०अ०), अभिनेश कुमार (स०अ०), शालिनी वर्मा (स०अ०), श्रीमती टविंकल (स०अ०), श्रीमती साधना शर्मा (स०अ०) एवं रामगोपाल (शि०मि०) अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 80 के सापेक्ष केवल 10 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये।प्राथमिक विद्यालय कचनऊ के निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 60 के सापेक्ष 32 छात्र-छात्रा उपस्थित पाये गये। शैक्षिक सत्र में नवीन नामांकन केवल 02 हुए हैं।

पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़ी आशा,बलदेव निरीक्षण के समय मिला बंद


प्राथमिक विद्यालय अकोस खेड़ा के निरीक्षण में विपिन पचौरी सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले ।साथ ही विद्यालय में साफ सफाई एवं रंगाई पुताई का स्तर भी खराब मिला।नामांकन 30 के सापेक्ष एक छात्रा ही उपस्थित मिली।उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला अकोस के निरीक्षण में देवराज सिंह (ई०प्र०अ०) अनुपस्थित पाये गये। निरीक्षण के समय विद्यालय में छात्र/छात्राओं के नामांकन 26 के सापेक्ष केवल 01 छात्र उपस्थित पाया गया।
प्राथमिक विद्यालय गढ़ी आशा बल्देव के निरीक्षण में मनीषा फौजदार (इं०प्र०), स्वेता कुमारी (स०अ०), नरदेव सिंह (स०अ०) एवं रेखा (शिक्षा मित्र) अनुपस्थित पाये गये।प्राथमिक विद्यालय खप्परपुर बलदेव के निरीक्षण के समय
गीता सागर (स०अ०), श्रीमती रघु शिक्षामित्र एवं श्रीमती ममता (शि०मि०) अनुपस्थित पायी गयी।पूर्व माध्यमिक विद्यालय खप्परपुर बल्देव के निरीक्षण के समय विद्यालय में श्रीमती संगीता (अनु०), श्रीमती इनायत बानो (अनु०) एवं श्रीमती बीना (अनु०) अनुपस्थित पायी गयी।

इसके अलावा प्राथमिक स्कूल गोठा बलदेव, संविलियत स्कूल दघेंटा ,पूर्व माध्यमिक विद्यालय भरतीया,प्राथमिक विद्यालय गढ़ी नन्दू,पूर्व माध्यमिक विद्यालय किलोनी,प्राथमिक विद्यालय नगला अकोस,प्राथमिक विद्यालय गढ़ी नेहचला,पूर्व माध्यमिक विद्यालय अक़ोस,प्राथमिक स्कूल अकोस सेकंड,सांविलियत विद्यालय नूरपुर,प्राथमिक विद्यालय किलोनी,प्राथमिक स्कूल किलौनी प्रथम,उच्च प्राथमिक विद्यालय चौडरस वि०ख० छाता,उच्च प्राथमिक विद्यालय शाहपुर छाता,उच्च प्राथमिक विद्यालय मुखरारी, उच्च प्राथमिक विद्यालय जलालपुर ,प्राथमिक विद्यालय जाब का भी निरीक्षण किया।

वरिष्ठ सहायक से अभद्रता में दो शिक्षक निलंबित

बीएसए कार्यालय के वरिष्ठ सहायक ब्रजराज सिंह को धमकाने के आरोप में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि इस मामले में शिक्षक आलोक उपाध्याय और पुष्पेंद्र सिंह को जांच के बाद निलंबित कर दिया है।

कंपोजिट ग्रांट के काम में मिलीं खामियां, प्रधानाध्यापक निलंबित

मथुरा। कंपोजिट ग्रांट में हेर-फेर करना उच्च प्राथमिक विद्यालय नगला हृदय फरह के प्रधानाध्यापक को भारी पड़ गया। जांच में गड़बड़ी पकड़े जाने पर बीएसए ने प्रधानाध्यक को निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि के दौरान वो बीआरसी पर उपस्थिति देंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments