Friday, October 18, 2024
Homeन्यूज़नगर पंचायत के प्रयासों से ढाई वर्ष बाद जतीपुरा वासियों को टंकी...

नगर पंचायत के प्रयासों से ढाई वर्ष बाद जतीपुरा वासियों को टंकी से मिलेगी पेयजल आपूर्ति

चेयरमैन प्रतिनिधि ने बाल खोलकर पेयजल सप्लाई कराई शुरू

गोवर्धन नगर पंचायत क्षेत्र के गांव जतीपुरा के नागरिकों को ढाई वर्ष बाद टंकी से पेयजल आपूर्ति शुक्रवार से शुरू हो गई।नगर पंचायत द्वारा पेयजल आपूर्ति के लिए डलवाई गई डी आई लाइन के चलते पेयजल अब टंकी पर पहुंचना शुरू हो गया।ग्रामीणों को टंकी से आपूर्ति के चलते उन क्षेत्रों को भी पानी पहुंच गया जहां पानी नही पहुंचता था।हम आपको बता दे की विगत करीब ढाई वर्ष से गांव जतीपुरा की पेयजल आपूर्ति ओवरहेड टैंक टंकी से न होकर सीधे पाइप लाइन से की जा रही थी।जिसके चलते पानी गांव के ऊपरी हिस्सा के साथ कई इलाकों में नही पहुंच पाता था।ग्रामीणों व सभासदों द्वारा पेयजल की सप्लाई टंकी से करने की मांग की जा रही थी।नगर पंचायत अध्यक्ष प्रभा देवी शर्मा ने ग्रामीणों की पेयजल समस्या को देखते हुए क्षतिग्रस्त पीवीसी लाइन को बदलवा का डी आई लाइन डलवा कर टंकी तक पानी पहुंचवाया।विगत पन्द्रह दिन की मेहनत के बाद गुरुवार रात को पानी टंकी तक पहुंच सका।शुक्रवार सुबह जतीपुरा की पेयजल आपूर्ति के लिए स्थापित टंकी से नगर पंचायत चेयरमेन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने ग्रामीणों की उपस्थिति में पेयजल सप्लाई बाल खोलकर शुरू कराई गई।जिससे पेयजल आपूर्ति वंचित क्षेत्रों तक भी पहुंच गई।वहीं गोवर्धन चेयरमैन प्रतिनिधि मनीष लंबरदार ने बताया की विगत ढाई वर्ष से पेयजल के लिए परेशान जतीपुरा वासियों की समस्या का अब समाधान हो जाएगा।कुछ छोटी समस्याओं को भी शीघ्र समाधान करवा कर पेयजल आपूर्ति दुरुस्त करवा दी जाएगी।इस अवसर पर सभासद सतपाल सिंह सभासद परमानंद पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य गिरिराज कटारा मनकुट ठाकुर छोटे लाल ठाकुर सतीश सिंह गोपाल सिंह सोनू सिंह सौरभ शर्मा बॉबी मुकेश रसिक लाल मास्टर साहूकार प्रजापति आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर राजेश लवानिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments