Friday, January 3, 2025
HomeUncategorizedUPSC, UPPSC, NEET, NDA, CDS इत्यादि की तैयारी कर रहे प्रतियोगी अभ्यार्थियों...

UPSC, UPPSC, NEET, NDA, CDS इत्यादि की तैयारी कर रहे प्रतियोगी अभ्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण / कोचिंग में ऑफलाइन प्रवेश हेतु सत्र 2024-25 से शैक्षिक वर्ष 1 जुलाई से 30 अप्रैल के मध्य निर्धारित किया गया

मथुरा 07 जून/ जिला समाज कल्याण अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री अभ्युदय योजनान्तर्गत परीक्षा पूर्व प्रतियोगी परीक्षा जैसे यू०पी०एस०सी० / यू०पी०पी०सी०एस० / नीट / जे०ई०ई०/एन०डी०ए०/सी०डी०एस० इत्यादि की तैयारी कर रहे प्रतियोगी अभ्यार्थियों को निःशुल्क प्रशिक्षण / कोचिंग में ऑफलाइन प्रवेश हेतु सत्र 2024-25 से शैक्षिक वर्ष 1 जुलाई से 30 अप्रैल के मध्य निर्धारित किया गया है के लिये आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक अभ्यर्थी कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी मथुरा कक्ष सं० 05 से आवेदन पत्र प्राप्त कर सकते हैं तथा आवेदन पत्र में दी गयी सभी प्रतिष्टियाँ सही-सही भरकर समस्त संलग्नकों (शैक्षिक योग्यता, आय, जाति, एवं निवास) संबंधी प्रमाण पत्रों सहित कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी कक्ष सं0 01 में जमा करने की अन्तिम तिथि 15.06.24 तक है। पीयुष पाण्डेय मो0 9807524558, व कार्यालय दूरभाष 7417667589, 9761669948 पर उक्त योजना से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त कर सकते है।

नोट- कोर्सवार पात्रता की अर्हता एवं शर्तें निम्न प्रकार हैं:-

1- यू०पी०एस०सी० / यूपी०पी०सी०एस० – इच्छुक अभ्यर्थी स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत अथवा

उत्तीर्ण होना चाहिए। आयु सीमा इनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / अन्य पिछाड़ा वर्ग के लिये संघ

लोक सेवा आयोग / उ०प्र० शासन द्वारा निर्धारित आयु व छूट मान्य होगी।

2- नीट- विज्ञान वर्ग में जीव विज्ञान से इण्टरमीडिएट कक्षा-12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यू०जी०) द्वारा निर्धारित आयु सीमा व छूट मान्य होगी।

3- जे०ई०ई०- विज्ञान वर्ग में गणित से इण्टरमीडिएट कक्षा-12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण होना चाहिए। राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (यू०जी०) द्वारा निर्धारित आयु सीमा व छूट मान्य होगी।

  • एन०डी०ए०- विज्ञान वर्ग में गणित से इण्टरमीडिएट कक्षा-12 में अध्ययनरत अथवा उत्तीर्ण होना 4 चाहिए। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित आयु सीमा व छूट मान्य होगी।

5- सी०डी०एस०- (क) थल सेना एवं ऑफिसर्स ट्रैनिंग अकादमी- स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत अथवा परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। संघ लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित आयु सीमा व छूट मान्य होगी। (ख) जल सेना इन्जीनियरिंग से स्नातक अन्तिम वर्ष में अध्ययनरत (विज्ञान वर्ग में भौतिक विज्ञान व

गणित से इण्टरमीडिएट कक्षा-12) अथवा इन्जीनियरिंग उत्तीर्ण होना चाहिए। (ग) वायु सेना- स्नातक अन्तिम वर्ष अध्ययनरत अथवा परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। (कक्षा-12 गणित एवं विज्ञान विषय से उत्तीर्ण)

6- अन्य प्रतियोगी परीक्षा- शिक्षा विभाग / उ०प्र० शासन, आयोग आदि द्वारा निर्धारित शैक्षिक योग्यता व आयु सीमा मान्य होगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments