Friday, January 3, 2025
Homeन्यूज़आगरा मंडल में मई 2024 में यात्रियों के परिवहन से राजस्व में...

आगरा मंडल में मई 2024 में यात्रियों के परिवहन से राजस्व में वृद्धि

 मई 2024 में यात्री परिवहन से कुल 54.55 करोड़ रुपये का आय अर्जन, गत वर्ष से 3.08 फीसदी अधिक

 मई 2024 में 27.61 लाख यात्रियों का परिवहन गत वर्ष से 2.75 फीसदी अधिक

आगरा मंडल यात्रियों को उत्कृष्ट सेवाएँ उपलब्ध करने के साथ राजस्व अर्जन में भी निरंतर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा हैं । परिवहन के क्षेत्र में अच्छी सेवाएँ उपलब्ध कराने और सकारात्मक प्रयासों से आगरा मण्डल की आय में निरंतर बढ़ोत्तरी हो रही है।

मण्डल रेल प्रबन्धक/आगरा, श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक/ आगरा, श्री अमित आनन्द के नेतृत्व में यात्रियों को उच्च दर्जे की सेवा देने के लिए संकल्पित आगरा मण्डल आय में मई 2024 में निरंतर टिकट जाँच अभियानों से आय अर्जन में वृद्धि हुयी है ।

आगरा मंडल ने मई 2024 में यात्रियों के परिवहन से राजस्व में उपलब्धि हासिल करते हुये कुल 54.55 करोड़ रुपये की आय अर्जित की जो कि गत मई में अर्जित कुल आय 52.92 करोड़ रुपये से 3.08 फीसदी अधिक है । आगरा मंडल में 27.61 लाख यात्रियों के परिवहन से कुल 54.55 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी है जो कि गत मई में 26.87 लाख यात्रियों के परिवहन से अर्जित आय 52.92 करोड़ रुपये से 3.08 फीसदी अधिक है । आगरा मण्डल द्वारा मई 2024 में गत मई की तुलना में 2.75 फीसदी अधिक यात्रियों ने यात्रा की।

आगरा मण्डल के आगरा छावनी स्टेशन पर 6.65 लाख यात्रियों के परिवहन से अर्जित आय 24.95 करोड़ रुपये,आगरा किला स्टेशन पर 2.17 लाख यात्रियों के परिवहन से अर्जित आय 4.56 करोड़ रुपये , धौलपुर स्टेशन पर 1.3 लाख यात्रियों के परिवहन से अर्जित आय 1.69 करोड़ रुपये व मथुरा जं. स्टेशन पर 9.18 लाख यात्रियों के परिवहन से अर्जित आय 20.12 करोड़ रुपये की आय अर्जित की गयी है व टिकट चेकिंग में आगरा मण्डल द्वारा मई 2024 में बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक किए गए सामान, गन्दगी फैलाने एवं धूम्रपान करने वाले 52 हजार यात्रियों को प्रभारित कर 3.35 करोड़ रुपये का जुर्माना वसूल किया गया।आगरा मण्डल द्वारा बिना टिकट, अनियमित यात्रा, बिना बुक किए गए सामान के विरुद्ध अभियान चलाकर अनाधिकृत यात्रियों व अनियमित गतिविधियों को रोकने के साथ विभिन्न आय के माध्यमों से अधिक आय अर्जन हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments