गोवर्धन। थाना पुलिस ने डीग मार्ग के गांठोली बंबा तिराहा से मोटर साइकिल सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया है। उक्त के पास से चोरी की गई पानी की मोटर बरामद हुई है। थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्र ने बताया कि एसआई सोहनवीर सिंह ने चेकिंग के दौरान रविवार तड़के मोटर साइकिल सवार विष्णु उर्फ सूखा व खीर मोहन उर्फ नकटा निवासीगण गांठोली को गिरफ्तार किया है। उक्त लोगों के पास से पिछले महीने चोरी हुई पानी की मोटर बरामद हुई है। आरोपियों को संबंधित धारा में जेल भेजा गया है।
रिपोर्टर,राजेश लवानिया