Saturday, November 23, 2024
Homeशिक्षा जगतउच्च पैकेज पर चयनित हुए राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र

उच्च पैकेज पर चयनित हुए राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्र

  • एमपी रिसर्च वर्क कम्पनी में मिला सेवा का अवसर

मथुरा। आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप का शैक्षिक संस्थान राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी अपनी विशिष्ट शिक्षा तथा शत-प्रतिशत प्लेसमेंट के लिए जाना जाता है। यहां के मेधावी छात्र-छात्राएं प्रतिवर्ष प्रतिष्ठित कम्पनियों तथा शासकीय सेवाओं में अपनी जगह बना रहे हैं। हाल ही में यहां के दो बी.फार्मा छात्रों राजबंधु गौतम तथा स्पर्श गोयल को एमपी रिसर्च वर्क कम्पनी ने उच्च पैकेज पर जॉब आफर किया है।
संस्थान के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट विभाग प्रमुख असिस्टेंट प्रोफेसर पवन पांडेय के अनुसार विगत दिवस एमपी रिसर्च वर्क कम्पनी के पदाधिकारियों द्वारा छात्र-छात्राओं की लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार लेने के बाद उनकी मेरिट तैयार की गई जिसमें बी. फार्मा के छात्र राजबंधु गौतम तथा स्पर्श गोयल को सेवा का अवसर मिला है। प्रो. पांडेय ने बताया कि राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी के छात्रों की इस सफलता का श्रेय उनकी बौद्धिक क्षमता तथा संस्थान द्वारा दी जा रही उच्चस्तरीय शिक्षा व्यवस्था को जाता है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने दोनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई करते हुए जॉब मिलना बड़ी बात होती है। इस सफलता का श्रेय संस्थान के शिक्षकों के मार्गदर्शन तथा छात्रों की मेहनत को जाता है। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में प्रत्येक छात्र-छात्रा को अनुशासन में रहते हुए शिक्षा हासिल करनी चाहिए। इतना ही नहीं गुरुजन जो कुछ बताएं उसका अक्षरशः पालन हो।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने राजबंधु गौतम तथा स्पर्श गोयल को बहुराष्ट्रीय कम्पनी में चयनित होने पर बधाई देते हुए कहा कि यह संस्थान के लिए गौरव की बात है। श्री अग्रवाल ने अन्य छात्र-छात्राओं से भी लगन और मेहनत से अपने लक्ष्य हासिल करने का आह्वान किया।
छात्रों की सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. (डॉ.) देवेंद्र पाठक ने कहा राजीव एकेडमी फॉर फार्मेसी में सभी छात्र-छात्राओं को अच्छी शिक्षा और रोजगार के सुअवसर प्रदान किए जाते हैं। प्रो. पाठक ने कहा कि यहां के सैकड़ों छात्र-छात्राएं राष्ट्रीय तथा बहुराष्ट्रीय कम्पनियों में रिसर्च उत्पादन एवं फार्मा मार्केटिंग के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इतना ही दर्जनों विद्यार्थी शासकीय सेवा में प्रमुख पदों पर रहते हुए संस्थान का गौरव बढ़ा रहे हैं।
विभागाध्यक्ष बी. फार्मा प्रो. (डॉ.) हिमांशु चोपड़ा ने कहा छात्रों को संस्थान में रोजगार परक शिक्षा प्रदान की जाती है यही वजह है कि यहां से प्रतिवर्ष सर्वाधिक छात्र-छात्राएं रोजगार प्राप्त करते हैं। दोनों छात्रों ने अपनी सफलता का श्रेय संस्थान की बेहतर शिक्षा प्रणाली को दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments