रिपोर्ट राघव शर्मा
बरसाना । कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का विरोध करने पर एक व्यक्ति द्वारा फोन पर मान मंदिर के सचिव को गोली मारने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले युवक की शिकायत मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह शुक्रवार को एसएसपी से मिलकर करेंगे।
बताते चलें कि कथा वाचक प्रदीप मिश्रा द्वारा राधा रानी पर अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसके विरोध में रसमण्डप में महापंचायत का आयोजन किया गया था और इस महापंचायत में बृज के प्रमुख संत एकत्रित हुए थे। यह आयोजन पद्मश्री संत रमेश बाबा की अध्यक्षता में किया गया जिसमें मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह उर्फ ब्रजदास बाबा भी मौजूद थे। जहां सर्वसमम्मति से माफी न मांगने तक प्रदीप मिश्रा के बृज में प्रवेश पर बंद का आह्वान किया गया था । उसी क्रम में अपने आप को प्रदीप मिश्रा का शिष्य बताकर मध्य प्रदेश निवासी अज्ञात व्यक्ति ने दो अलग अलग नम्बरो से मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह को गोली मारने की धमकी दी । इस बारे में सुनील सिंह ने बताया कि मंगलवार को रात्रि करीब 11 बजे 2 अलग अलग फोन नंबरों से 24 बार कॉल की गई, जिसमें से दोनों नंबरों पर चार बार सुनील सिंह की कॉल करने वाले से बात हुई। 25 और 26 जून को उनके पास इस तरह की कॉल आई। फोन करने वाले ने खुद को कथा वाचक प्रदीप मिश्रा का समर्थक बताते हुए गालियां देते हुए धमकी दी कि और कहा कि गुरुजी का विरोध करना बंद कर दो, नहीं तो गोली मार देंगे। हमारी बात को गंभीरता से लेना । मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह ने बताया कि फोन करने वाले ने कई बार कॉल की, जिनमें से अधिकांश को वह तबियत खराब होने की वजह से वह नहीं उठा पाये। दोनों नंबरों से उनकी दो-दो बार बात हुईं। जो युवक प्रदीप मिश्रा का समर्थक बनकर गोली मारने की धमकी दे रहा था, उसको उन्होंने काफी समझाने के प्रयास किए लेकिन वो सुनने को तैयार ही नही था । अब वो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की शिकायत करेंगे ।