श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ उत्तर प्रदेश एवं श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ उ0प्र0 तथा श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे महोदय, आगरा के निर्देशन में पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष थाना जीआरपी मथुरा जं0 के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर यात्रियों के सुरक्षार्थ का चलाए जा रहे अभियान आपराधिक घटनाओं की रोकथाम हेतु संघन चैकिंग अभियान के दौरान दिनांक 28/06/2024 को रेलवे स्टेशन मथुरा जं0 से मोबाइल व बैग चोरी करने वाले अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त खुरकान पुत्र स्व0 नसरुद्दीन निवासी ग्राम अवरनी थाना बल्देव जनपद मथुरा के कब्जे से एक अद्द लेडीज बैग जिसके अन्दर से एक घडी टाईटन कम्पनी ,एक पैन कार्ड , एक एटीएम कार्ड एसबीआई बैक,एक डीएल ,आधार कार्ड ,अधिवक्ता कार्ड ,एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी ,दो जोडी चश्मे व नगद 54000/-रुपये बरामद हुये जिसके सम्बन्ध मे थाना हाजा पर मुकदमा अपराध संख्या 200/2024 धारा-380 भादवि पजीकृत किया गया है।
घटनाक्रम
वादिया ट्रेन 12401 अहमदाबाद लखनऊ एक्सप्रेस से दिनांक 24.06.24 को लखनऊ के लिए यात्रा कर रही थी। वादिया की यात्रा के दौरान नींद लग गई। उसी दौरान अभियुक्त ने चोरी की नीयत से बैग को चुरा लिया। अभियुक्त को दिनांक 28.06.24 को चोरी हुए समान और कैश के साथ जीआरपी मथुरा और सर्विलांस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
नाम पता अभियुक्त
खुरकान पुत्र स्व0 नसरुद्दीन निवासी ग्राम अवेरनी थाना बल्देव जनपद मथुरा
गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान
28.06.24 सर्कुलेटिंग एरिया मथुरा जंक्शन
पंजीकृत अभियोग
मु0अ0स0-200/2024 धारा-380 भादवि थाना जीआऱपी मथुरा जक्शन
बरामदगी सामान
एक लेडिज पर्स जिसके अन्दर से एक घडी टाईटन कम्पनी ,एक पैन कार्ड ,एक एटीएम कार्ड एसबीआई बैक,एक डीएल ,आधार कार्ड,अधिवक्ता कार्ड ,एक मोबाइल फोन ओप्पो कम्पनी ,दो जोडी चश्मे व नगद 54000/-रुपये बरामद किया गया ।
पूछताछ विवरण—
अभियुक्त से पुछताछ की गयी तो अभियुक्त ने बताया की मै कोटा से अपने घर के लिये आ रहा था रास्ते मे जगह का मुझे ध्यान नही एसी कोच मे निकल कर जा रहा था एक महिला के पास एक पर्स रखा था जिसको चोरी की नीयत से मैंने उठा लिया। जो आज मुझ से सामान बरामद हुया है यही सब सामान उसी पर्स का है।
गिरफ्तारी/बरामद करने वाली टीम
- थानाध्यक्ष संदीप कुमार तोमर थाना जीआऱपी मथुरा जक्शन
- व0उ0नि0 कुलवीर सिह थाना जीआरपी मथुरा जक्शन
- उ0नि0 आशुतोष सिह थाना जीआऱपी मथुरा जक्शन
- उ0नि0 अमित कुमार सिह सर्विलांस शाखा अनुभाग आगरा
- उ0नि0 गौरव कुमार वर्मा थाना जीआरपी मथुरा जक्शन
- हे0का0 1344 धर्मेन्द्र कुमार तोमर थाना जीआऱपी मथुरा जक्शन
- का0 जगमोहन सिह थाना जीआऱपी मथुरा जक्शन
- का0 आशीष कुमार सर्विलांस शाखा अनुभाग आगरा
- का0 नदीम सर्विलांस शाखा अनुभाग आगरा
मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा