मथुरा – रविवार को गोवर्धन स्थित विंगिस्टन होटल गोवर्धन में विश्व हिंदू परिषद जिला मथुरा ग्रामीण का अभ्यास वर्ग संपन्न हुआ जिसमे प्रांत सहमंत्री मुकेश शुक्ला, जिला अध्यक्ष विनोद राघव और जिला मंत्री योगेश गौतम ने दीप प्रज्वलित कर वर्ग का शुभारंभ किया। मंच का संचालन जिलामंत्री योगेश गौतम द्वारा किया गया।
वर्ग में जिला के समस्त प्रखंड, खंड और जिले की पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे। जिसके अंतर्गत जिले की प्रखण्ड इकाइयों में नए पदाधिकाररियों की नियुक्ति की घोषणा की गई। विहिप का वर्ग सुबह 8 बजे प्रारंभ हुआ और शाम 4 बजे अभ्यास वर्ग का समापन हुआ। प्रांत सहसंगठन मंत्री मुकेश शुक्ला द्वारा सभी दायित्ववान कार्यकर्ताओं को जागरूक कर विश्व हिंदू परिषद संगठन को प्रखण्ड, खण्ड एवं ग्राम समिति तक विस्तार करने की बात कही। प्रांत संगठन मंत्री राजेश भाई साहब ने प्रत्येक प्रखण्ड से एक हजार दायित्ववान कार्यकर्ताओं के साथ गिरिराज परिक्रमा लगाने की बात कही। जिलाध्यक्ष विनोद राघव ने सभी को लगन, ईमानदारी से संगठन विस्तार पर जोर दिया।
वर्ग में प्रांत संगठन मंत्री राजेश जी भाई साहब, मुकेश शुक्ला प्रांत सहसंगठन मंत्री, देवेंद्र सिंह विभाग मंत्री, मुकुंदानन्द दास प्रांत सह धर्मप्रसार प्रमुख, विनोद राघव जिला अध्यक्ष, योगेश गौतम जिला मंत्री, योगेश पाठक जिला संगठन मंत्री, राजू राजपूत जिला संयोजक बजरंग दल, कन्हैया लाल अग्रवाल जिला कोषाध्यक्ष, बनवारी लाल पांडेय जिला प्रचार प्रसार प्रमुख, तनु भारद्वाज दुर्गा वाहिनी सयोजिका, पिंकी चौधरी, जगदीश गोकुलिया, श्रेयस हिन्दू सहित जिला, प्रखण्ड एवं खण्ड के पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
गोवर्धन में विश्व हिंदू परिषद के एक दिवसीय जिला अभ्यास वर्ग हुआ समापन
RELATED ARTICLES
- Advertisment -