Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुई आरआईएस की मेधावी छात्रा सानवी, एक लाख...

मुख्यमंत्री के हाथों सम्मानित हुई आरआईएस की मेधावी छात्रा सानवी, एक लाख रुपये, टैबलेट और गोल्ड मेडल देकर कहा- खूब पढ़ो, आगे बढ़ो

मथुरा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के लोकभवन में आयोजित गरिमामय मेधावी छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में राजीव इंटरनेशनल स्कूल की कुशाग्रबुद्धि छात्रा सानवी अग्रवाल को एक लाख रुपये, एक टैबलेट, गोल्ड मेडल तथा प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेधावी सानवी अग्रवाल की उपलब्धि की सराहना करते हुए उससे खूब पढ़ने और आगे बढ़ने का आह्वान किया।
कॉमर्स संकाय की मेधावी सानवी अग्रवाल की जहां तक बात है राजीव इंटरनेशनल स्कूल की इस छात्रा ने 12वीं की सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में 99.4 प्रतिशत अंकों के साथ जहां जनपद मथुरा में टॉप किया वहीं प्रदेश स्तर पर दूसरा तथा राष्ट्रीय स्तर तीसरा स्थान हासिल कर समूचे बृज मण्डल को गौरवान्वित किया है। सानवी अग्रवाल को इस शानदार उपलब्धि पर जहां राजीव इंटरनेशनल स्कूल सहित कई संस्थाओं ने सम्मानित किया है वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करकमलों से सम्मानित होना सबसे अविस्मरणीय लम्हा कहा जा सकता है।
मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सचमुच एक शैक्षिक संस्थान और गुरुजनों के लिए इससे बड़ी खुशी की बात क्या हो सकती है कि जिसको उन्होंने पूरी लगन और निष्ठा से पढ़ाया वे देश में, प्रदेश में तथा जनपद में उच्च स्थान प्राप्त कर उन्हें गौरवान्वित कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने छात्र-छात्राओं को सफलता का मंत्र देते हुए कहा कि जीवन में किसी भी क्षेत्र में जाना हो याद रखना परिश्रम का कोई विकल्प नहीं हो सकता। जीवन में शॉर्टकट का रास्ता अपनाने वाला व्यक्ति कभी भी अपनी मंजिल को प्राप्त नहीं कर सकता। इसलिए जीवन में जितना कठिन परिश्रम कर सकते हैं, करना चाहिए।
इस अवसर पर बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संदीप सिंह ने कहा कि किसी भी समाज के उत्थान और सर्वांगीण विकास में शिक्षा का महत्वपूर्ण योगदान है। बिना शिक्षा के विकसित समाज की कल्पना नहीं की जा सकती। माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गुलाब देवी ने कहा कि लाखों छात्र-छात्राओं में टॉप करना आसान काम नहीं है। शिक्षा विभाग सभी टॉपरों को बधाई देते हुए भविष्य में उनसे और अच्छे प्रदर्शन की अपेक्षा करता है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने मेधावी सानवी अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उसकी इस उपलब्धि से समूचा राजीव इंटरनेशनल स्कूल परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। डॉ. अग्रवाल ने कहा जीवन में तीन चीजें सबसे महत्वपूर्ण हैं पहला प्रभु का स्मरण, दूसरा परिश्रम और तीसरा किस्मत। उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं से कठिन परिश्रम करने का आह्वान किया।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सानवी की इस उपलब्धि को अविस्मरणीय बताते हुए कहा कि इससे दूसरे छात्र-छात्राओं को प्रेरणा मिलेगी। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल प्रत्येक विद्यार्थी के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास को प्रतिबद्ध है। आरआईएस के जो छात्र-छात्राएं मेरिट में आ रहे हैं, उसका श्रेय गुरुजनों के मार्गदर्शन और मोटिवेशन को जाता है।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने छात्रा सानवी को शानदार उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि अपनी लगन और मेहनत से निरंतर नए प्रतिमान स्थापित करो। उन्होंने कहा कि इस उपलब्धि से समूचा विद्यालय परिवार अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उसकी यह उपलब्धि सभी के लिए प्रेरणादायक है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments