ऑपरेशन जागृति फेस टू अंतर्गत आउट रीच प्रोग्राम आयोजित
वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में पुलिस विभाग द्वारा ‘‘ऑपरेशन जागृति फेस टू’’ महिलाओं-बालिकाओं की सुरक्षा के लिए समुदाय स्तर पर आउटरिच प्रोग्राम आयोजित किया गया। जिसमें बालिकाओं की सुरक्षा हेतु बनाए गए कानून के दुरुपयोग के प्रति सचेत, ऑपरेशन जागृति की विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ एसपी सिटी अरविंद सिंह, एएसपी सदर कुंवर आकाश सिंह, यूनिसेफ प्रमुख सुमन यादव, एंटी रोमियो स्क्वायड प्रभारी अलका, इंस्पेक्टर वृंदावन आनंद कुमार शाही ने मां सरस्वती के चित्रपट के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।
एसपी सिटी अरविंद सिंह ने बताया कि कोई भी ऐसा कार्य न करें इसे किसी व्यक्ति का जीवन संकट में पड़ जाए अपनी मोबाइल की सुरक्षा पर विशेष रूप से ध्यान दें इससे किसी अनजान व्यक्ति द्वारा उसका गलत इस्तेमाल न किया जाए। घरेलू हिंसा से बचाव के लिए पुलिस सहायता ले परंतु झूठे मुकदमे से होने वाली क्षति के प्रति जागरूक रहे। यदि कोई व्यक्ति झूठी सूचना पुलिस को देता है तो उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 217 के तहत मुकदमा दर्ज करने का भी प्रावधान है। बालिकाओं के लिए उनके अध्यापक, माता-पिता परम हितेषी हैं अतः उनकी बात को मानकर ही छात्राओं को अपना विशेष कदम उठाना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में सभी अधिकारियों को सम्मान स्वरूप तुलसी पौधा दिया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में एंटी रोमियो स्क्वाड रोहिणी, संगीता, स्मृति व आंचल का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉक्टर अंजू सूद ने सभी अतिथियों का धन्यवाद देते हुए कहा कि समाज में अनुशासन पुलिस बनती है, अपराधों को रोकते हैं, हमें उनकी इन अतुलनीय कार्यों के प्रति सम्मान करना चाहिए।
संचालन विद्यालय की आचार्य लता द्वारा किया गया। विद्यालय प्रबंध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँकेबिहारी शर्मा, विश्वनाथ गुप्ता, उमेश शर्मा, रेखा माहेश्वरी, मंयक मृणाल, महेश अग्रवाल आदि ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए पुलिस प्रशासन को धन्यवाद दिया।