Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़भगवत कथा मे बह रही भक्ति रस की धारा

भगवत कथा मे बह रही भक्ति रस की धारा

मथुरा के गांव जुनसुटी में भव्य कलश यात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ किया गया है। कथा माहात्मय का व्याख्यान करते हुए कथावाचक पंडित विकास शास्त्री शाहपुर हवेली वल्देव वाले ने कहा कि रामायण महापुराण हमें आदर्श के साथ जीवन जीने के तरीके सिखाती है और श्रीमद् भागवत महापुराण हमें मरना जीना कैसे है ये सिखाती है। भागवत महापुराण में भक्त को मरने से पहले क्या कर्म करे कि अपनी मुक्ति को प्राप्त कर सके उस सुगम मार्ग का मार्गदर्शन केवल भागवत महापुराण में मिलता है। भगवान की भक्ति से मोक्ष की प्राप्ति करने का सबसे सरल उपाय राम नाम संकीर्तन है। गांव जुनसुटी में संगीतमय श्रीमद् भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन किया गया है। जिसकी शुरुआत दो जुलाई को कलश यात्रा के साथ हुआ । आयोजक हरगोविंद सिंह धनगर ने जानकारी देते हुए बताया कि पितृ के उपलक्ष में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 2 जुलाई से 8 जुलाई तक समय 12 से 5 बजे तक किया जा रहा है तथा 9 जुलाई को विशाल भंडारे का आयोजन है, जिसमें आप सभी सादर आमंत्रित हैं पीतम सिंह ने बताया कि बताया कि इस कलयुग में केवल भगवान का नाम जपने भर मात्र से सहज ही भक्ति की प्राप्ति हो जाती है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments