बरसाना राधाकृष्ण की लीला स्थली पर्वतों से पत्थर का अवैध खनन करने वाले दो खनन माफियाओं को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद धर दबोचा। पुलिस ने खनन माफियाओं के कब्जे से पत्थर से लदे एक ट्रैक्टर ट्रॉली, तमंचा, कारतूस बरामद किए।
सन 2008 में पद्मश्री संत रमेश बाबा के अथक प्रयासों से सुप्रीम कोर्ट ने बरसाना क्षेत्र के ढभाला, रांकोली, नाहरा की पहाड़ियों में बड़े पैमाने पर चलता अवैध पत्थर के खनन पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया था। जिसके बाद उक्त क्षेत्र में पत्थर के अवैध खनन पर प्रतिबंध लग गया, लेकिन राधाकृष्ण के लीला स्थली इन पहाड़ियों से चोरी छुपे पत्थर का अवैध खनन चल रहा था। जिसकी शिकायत पुलिस को कई माह से मिल रही थी। बुधवार की शाम मुखबिर की सूचना पर एसआई रवि भूषण शर्मा मयफोर्स के नाहरा की पहाड़ियों में पहुंच गए। जहां खनन माफिया फार्म ट्रैक ट्रैक्टर ट्रॉली में पत्थर लादकर ले जा रहे थे। पुलिस ने जब उक्त ट्रैक्टर ट्रॉली का पीछा किया तो नाहरा हाथिया मार्ग पर खनन माफियाओं ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग करते हुए खनन माफियाओं को धर दबोचा। पकड़े गए खनन माफिया ने अपना नाम बिजेंद्र पुत्र भवर सिंह व बिजेंद्र पुत्र अर्जुन निवासी रांकोली बताया। पुलिस ने खनन माफियाओं के कब्जे से पत्थर से लदा ट्रैक्टर ट्रॉली, एक तमंचा, एक कारतूस, एक खोखा कारतूस बरामद किया। थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि शातिर खनन माफिया कई माह से चोरी छुपे प्रतिबंध रांकोली की प्राचीन पहाड़ी से पत्थर के अवैध खनन में लिप्त थे। जब पुलिस टीम सूचना पर इन्हें पकड़ने गई तो खनन माफियाओं ने फायरिंग कर दी। दोनों खनन माफियाओं पर पूर्व में भी अवैध खनन, पुलिस मुठभेड़ के मुकदमें दर्ज है।