Saturday, October 5, 2024
Homeन्यूज़गोवर्धन परिक्रमा के पूंछरी राजस्थान सीमा क्षेत्र में मुड़िया पूर्णिमा मेला को...

गोवर्धन परिक्रमा के पूंछरी राजस्थान सीमा क्षेत्र में मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर निरीक्षण करती

मुड़िया पूर्णिमा मेला की व्यवस्थाओं को लेकर डीग जिला कलेक्टर ने किया परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण

  • परिक्रमा मार्ग के राजस्थान सीमा क्षेत्र में डीग प्रशासन द्वारा प्रदान की जाएंगी जनसुविधा
    गोवर्धन। मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर राजस्थान सीमा क्षेत्र में डीग प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने वाले श्रद्धालुओं को इस बार बेहतर सुविधाएं मिले, इसके लिए गुरूवार को राजस्थान सीमा क्षेत्र के गांव पूंछरी में डीग जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने परिक्रमा मार्ग का निरीक्षण किया। इससे पूर्व उन्होंने ग्राम पंचायत सांवई में जनसुनवाई कार्यक्रम में आमजन की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर जिला कलेक्टर भारद्वाज ने बताया कि मुड़िया पूर्णिमा मेला में यहां आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। मेला में वाहनों की पार्किंग, पेयजल, साफ-सफाई, प्रकाश, खोया-पाया, स्वास्थ्य केंप आदि सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। बरसात के चलते परिक्रमा मार्ग व आसपास के क्षेत्र को जल भराव से मुक्त करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। मेला के दृष्टिगत बैठक में तैयारियों को लेकर समीक्षा की गई। इस अवसर पर एसडीएम रवि कुमार गोयल, पंचायत समिति विकास अधिकारी आरती गुप्ता, तहसीलदार अनीता, चैकी प्रभारी पूछरी का लौठा लोचन सिंह, बीट अधिकारी राकेश शर्मा, ग्राम विकास अधिकारी प्रेमलता अग्रवाल, सरपंच गजाधर शर्मा, पंचायत प्रभारी राजेंद्र शर्मा, राष्ट्रीय गौ रक्षक सेना के उपाध्यक्ष करन सिंह फौजदार आदि थे।
  • रिपोर्टर,राजेश लवानिया
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments