Friday, January 3, 2025
Homeन्यूज़श्रीबाबूलाल महाविद्यालय ऑपरेशन जागृति फेस टू में बताये सुरक्षा के टिप्स

श्रीबाबूलाल महाविद्यालय ऑपरेशन जागृति फेस टू में बताये सुरक्षा के टिप्स

गोवर्धन। श्रीबाबूलाल महाविद्यालय में ऑपरेशन जागृति फेस टू का आयोजन किया गया । जिसके अंतर्गत बालिकाओं और महिलाओं के खिलाफ होने वाली हिंसा से बचने के लिए महाविद्यालय की बच्चियों को सुरक्षा के लिए उपाय सुझाए गए। किस तरह से बालिकाओं व महिलाओं के खिलाफ हो रही हिंसा से इन्हे बचाया जा सके । इसके लिए थाना गोवर्धन से एक टीम श्रीबाबूलाल महाविद्यालय पहुंची।ऑपरेशन जागृति फेस टू महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा एवं उनसे संबंधित जागरूकता के लिए समुदाय स्तर पर आउट रीच प्रोग्राम चलाया जा रहा है जिसे जनपद मथुरा में लगातार आगे बढ़ने का कार्य किया जा रहा है । महिलाएं न केवल 112 पर कॉल करके अपनी शिकायत कह सकती हैं बल्कि महिलाओं द्वारा शिकायत करने के लिए एक टोल फ्री नंबर रखा गया है 1090 जिसमें महिला का नाम गुप्त रखा जाता है।श्रीबाबूलाल महाविद्यालय गोवर्धन में ऑपरेशन जागृति फेस टू का आयोजन किया गया अपने साथ होने वाली किसी भी प्रकार की हिंसा के बारे में इन नंबरों पर सूचित करें । थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद बाबू मिश्रा , सब इंस्पेक्टर प्रियंका चौधरी, गुड़िया,सुमाला और कुलदीप आदि ने छात्राओं व महिलाओं को जागरूक किया उपस्थित रहे.
श्री बाबू लाल महाविद्यालय के निदेशक नंदकिशोर शर्मा एडवोकेट ने सभी अतिथियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया और उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा चलाए जा रहा यह कार्यक्रम प्रशंसनीय है।कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाविद्यालय की शिक्षा निदेशक डॉ रुचि खंडेलवालक, प्राचार्य डॉ पंकज शर्मा, शिक्षा समन्वयक लक्ष्मी नारायण शर्मा , प्रशासनिक अधिकारी डॉ उम्मेद सिंह, वाणिज्य विभागाध्यक्ष डॉ योगेंद्र प्रसाद गोयल, मुख्य अनुशासन अधिकारी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ धीरज कौशिक, मानवेंद्र चतुर्वेदी ,रामकुमार यादव, चंद्रशेखर जोशी ,नितिन खंडेलवाल, साक्षी पांडे, रेखा शर्मा, श्रेया शर्मा, उमा कुमारी, विमलेश सिकरवार, आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

रिपोर्टर,राजेश लवानिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments