Monday, October 7, 2024
Homeन्यूज़गोवर्धन में मेडिकल संचालकों के साथ बैठक करते नवागत सहायक आयुक्त धीरेन्द्र...

गोवर्धन में मेडिकल संचालकों के साथ बैठक करते नवागत सहायक आयुक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञान पाल सिंह

गोवर्धन. राजकीय मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग की सक्रियता बढ़ गई है। श्रद्धालु भक्तों को बेहतर सुविधा और सुगमता से मेला कराने को विभाग दिनरात मेहनत कर रहा है गोवर्धन गिरिराज परिक्रमा मार्ग व अन्य जगहों पर छापामार कार्यवाही करते हुए सेम्पल लिए जा रहे हैं.

  • मुड़िया मेला में मेडिकल संचालक इमरजेंसी दवा पर्याप्त मात्रा में रखें – धीरेन्द्र प्रताप सिंह
  • खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मेडिकल संचालकों के साथ बैठक दिए आवश्यक दिशा निर्देश
  • मुड़िया मेला में दवा विक्रेता मेडिकल स्टोर को अधिक समय तक खोलें

मंगलवार को खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग अधिकारियों ने एक गैस्ट हॉउस में गोवर्धन, राधाकुण्ड के दर्जनों दवा विक्रेताओं के साथ बैठक की गई. मुड़िया पूर्णिमा मेला 15 से 22 जुलाई तक परंपरागत रूप से मनाया जाएगा. जिसमें नवागत सहायक आयुक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने मेडिकल संचालकों से कहा की प्रशासन का सहयोग करते हुए दवा विक्रेता मेडिकल स्टोर को अधिक समय तक खुला रखना, इमरजेंसी दवाओं की पर्याप्त मात्रा में स्ट्रोक, अच्छी गुणवत्ता की दवा और एक्सपायरी चैक कर साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखना, श्रद्धालुओं से शालीनता का व्यवहार करना, उचित रेट पर दवा विक्री कर मेला को पॉलीथिन मुक्त बनाने में सहयोग की अपेक्षा की गई.

नवागत सहायक आयुक्त धीरेन्द्र प्रताप सिंह व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञान पाल सिंह ने बताया की गिरिराज परिक्रमा मार्ग के जगह जगह से करीब 40 सेम्पल लिए जा चुके हैं, जाँच को भेजे गए हैं. कमी मिलने पर कार्यवाही की जाएगी. अभी प्रतिष्ठानों का निरिक्षण करने में टीम जुटी हैं. बैठक में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी ज्ञान पाल सिंह,खाद्य सुरक्षा अधिकारी धर्मेन्द्र, गजराज सिंह ओम प्रकाश आदि अधिकारियों के अलावा मेडिकल संचालक मदन मोहन, कान्हा पंडित, बबलू शर्मा,गिरधारी लाला राना, विष्णु खंडेलवाल, माधव शर्मा, शरद अग्रवाल, राहुल चौधरी, कमल सिंह यदुवंशी, कुंजविहारी गोस्वामी, के. गोपाल, गोविन्द रावत, गोविन्द गिस्वामी, भोला,भारत, भारत कौशिक,कृष्णकांत खंडेलवाल, आदि उपस्थित रहे.

रिपोर्टर, राजेश लवानिया

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments