ललिता कृष्ण के ब्याहबला लीला की जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा अवैध कब्जे को लेकर पंचायत हुई।
पंचायत के दौरान ग्रामीणों ने एकजुट होकर भूमाफियाओं के खिलाफ लामबंद हुए।
बरसाना नगर पंचायत सीमा क्षेत्र में स्थित ऊंचागांव में सुनहरा रोड के समीप ललिता कृष्ण ब्याहबला लीला स्थल है। भाद्रपद सुदी द्वादशी के दिन इस स्थान पर ब्याहबला लीला का आयोजन होता है। उक्त लीला स्थल के समीप फिसलनी शिला, छप्पन कटोरा, चित्र विचित्र शिला मौजूद है। ब्याहबला लीला स्थल के समीप खसरा नंबर 512 की तीन से चार बीघा बेशकीमती खाली जमीन पड़ी है। जिस पर प्राचीन पेड़ भी लगे हुए है। उक्त खाली जमीन पर भूमाफियाओं द्वारा बाउंड्री वॉल किया जा रहा था। जिसकी सूचना ग्रामीणों को लगी तो उन्होंने नगर पंचायत से शिकायत की। शुक्रवार को नगर पंचायत की टीम ने पुलिस बल के साथ अवैध निर्माण के कार्य को रूकवाया। शनिवार को ब्याहबला लीला स्थल पर पंचायत का आयोजन हुआ। पंचायत के दौरान ग्रामीण लीला स्थल की जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर लामबंद नजर आए। पंचायत में बोलते हुए मान मंदिर के सचिव सुनील सिंह ने कहा कि बरसाना क्षेत्र में बढ़ती जमीनों की बेशकीमती के चलते भूमाफियाओं की निगाहें अब राधाकृष्ण के लीला स्थलों पर है। जो बर्दाश्त के बाहर है। उक्त प्रकरण को लेकर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र को अवगत करा दिया गया है। चेयरमैन प्रतिनिधि पदम फौजी ने कहा कि नगर पंचायत द्वारा एसडीएम गोवर्धन को उक्त जमीन की पेमाइस के लिए पत्र लिखा गया है। जल्द ही उक्त जमीन पर तार फेंसिग कर उस जगह नगर पंचायत अपना बोर्ड लगा देंगी। पूर्व प्रधान जसराम ने कहा कि वर्षो से यह भूमि गांव समाज की थी। जिस पर कोई निर्माण नहीं हुआ। यह भूमि ब्याहबला लीला की भूमि है। पंचायत में ब्रजाचार्य पीठ के प्रवक्ता घनश्याम राज भट्ट, दिलीप महाराज, पूर्व प्रधान मान सिंह, भाजपा के पूर्व मंडल अध्यक्ष रणवीर ठाकुर, सभासद विष्णु गुर्जर, राम सिंह, ग्यासी मास्टर, मनका पंडित, शिव चरन पंडित, किशन चौधरी, भीमा दादा, प्रभु राठिया, खेमा, चंदी, बल्ली, गुपाल, कुंभो, रमेश, हरदयाल, रामप्रसाद, सिया, सुंदर, लच्छी, मान सिंह, गुल्ली, रामधन, सीताराम रेवाड़ी, मुकेश, तिवारी, दीनू, राजेंद्र आदि मौजूद थे।