Friday, January 3, 2025
Homeन्यूज़मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, अपने अपने डयूटी...

मुड़िया पूर्णिमा मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग हुआ अलर्ट, अपने अपने डयूटी पॉइंट पर डयूटी करते नजर आए डाक्टर

गिरिराज तलहटी गोवर्धन में मुड़िया पूर्णिमा मेला का आगाज सोमवार से शुरू हो चुका है।जिसको लेकर विभाग अपनी अपनी डयूटी पर कार्य करते हुए नजर आए।तो वहीं बिजली विभाग अभी केबिलो को सही करते हुए नजर आए।वहीं लोगो का कहना है कि मेला शुरू होने को है।लेकिन बिजली विभाग का कार्य अभी तक पूरा नहीं हुआ है।पता नहीं कार्य पूरा हो पाएगा भी या नहीं।वहीं मुड़िया मेला को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट नजर आया।मेला के दौरान बनाए गए 17 बूथों पर सभी डाक्टर वार्ड वाय व एंबुलेंस खड़े नजर आए।गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर मेला को लेकर आगरा फिरोजाबाद व अन्य जगहों से डाक्टर डयूटी के लिए पहुंचे है।वहीं सप्तकोसीय परिक्रमा मार्ग में गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने आने वाले श्रद्धालु भक्तो के स्वास्थ्य को लेकर किसी तरह की कोई परेशानी न हो उसको लेकर समूचे परिक्रमा मार्ग में स्वास्थ्य विभाग जगह जगह पर दवाई और अन्य मेडिशयन के साथ डयूटी पर तेनात है।वहीं डयूटी को लेकर सभी को निर्देश दिया गया है कि मेले के दौरान डयूटी को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।वहीं सभी की डयूटी पॉइंट पर शिफ्ट वाई शिफ्ट डयूटी लगाई गई है।जिससे किसी को डयूटी के दौरान कोई परेशानी न हो।वहीं गोवर्धन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की प्रभारी डॉ नेहा चोधरी द्वारा सभी बूथों पर जाकर बूथों को चेक किया गया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments