पुलिस अधीक्षक, रेलवे / उपाधीक्षक रेलवे, सर्किल आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी मथुरा जंक्शन के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 16.07.2024 समय 07.35 बजे प्लेटफार्म नम्बर 8 पर बने शौचालय के पास, रेलवे स्टेशन मथुरा जं० वहद थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पर घटना घटित करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
राघवेन्द्र सिंह उर्फ राज उर्फ डाक्टर पुत्र स्व० श्री राजा सिंह निवासी ग्राम लोधीपुरा थाना कदौरा जिला जालौन उम्र करीब 19 वर्ष।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मो० फोन वीवो वी-17 बिना सिम व चिप के जिसका आईएमईआई नम्बर चैक किया तो आईएमईआई नम्बर 863264043992757.863264043992740 बरामद होना। जिसकी कीमत करीब 25000/-रू0 है।
अनावरित अभियोग
मु0अ0सं0 12/2024 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
पूँछताछ विवरण
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर यात्रियों का मोबाइल फोन व सामान चोरी कर, अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बेच देता हूँ।
आपराधिक इतिहास
अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी प्राप्त की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम
1- उ0नि0 श्री शिवपाल सिंह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
2- है0का0 782 अनिल कुमार थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।
3- का0 सोनू कुमार थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
मीडिया सैल
जीआरपी अनुभाग आगरा