Saturday, November 23, 2024
Homeन्यूज़रेल प्रशासन द्वारा मथुरा में आयोजित गोवर्धन मेले के दौरान श्रद्धालुओं की...

रेल प्रशासन द्वारा मथुरा में आयोजित गोवर्धन मेले के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मथुरा से अलवर के मध्य गाड़ी संचालन निम्नानुसार किया जा रहा है ।

रेल प्रशासन द्वारा मथुरा में आयोजित गोवर्धन मेले के दौरान श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए मथुरा से अलवर के मध्य दिनांक 18.07.2024 से 23.07.2024 तक गाड़ी संख्या 01975/01976 का संचालन निम्नानुसार किया जा रहा है ।

गाड़ी संख्या 01975 मथुरा से प्लेटफार्म संख्या- 05 से समय 03.50 बजे प्रस्थान कर भूतेश्वर 03:57- 03:59 बजे, मोरा 04:09- 04:11बजे, राधा कुंड 04:22-04:24 बजे, गोवर्धन 04:30- 05:00 बजे, बेहज 05:16- 05:18 बजे, डीग 05:26- 05:28 बजे, बेडम 05:42-05:44, ब्रिजनगर 06:02-06:04, झरेड़ा 06:14-06:16, गोविंद गढ़,06:25-06:27, जाडोली का बास 06:38-06:40, रामगढ़ 06:50-06:52, ऊटवाड़ 07:03-07:05, गाजिका 07:15-0716, अलवर 07:30 बजे पहुंचेगी ।
वापसी में गाड़ी संख्या 01976 अलवर स्टेशन से प्रातः 08:00 बजे प्रस्थान कर, गाजिका 08:15-08:17, ऊटवाड 08:26-08:27, रामगढ़ 08:34-08:40, जाडोलि का बास 08:49-08:50, गोविंदगढ़ 09:00-09:05, झरेड़ा 09:13-09:14, ब्रिजनगर 09:22-09:24, बेडम 09:41-09:42, डीग 09:53-09:55, बेहज़ 10:05-10:06, गोवर्धन 10:15-10-30, राधा कुंड 10:38-10:40, मोरा 10:48-10:50, भूतेश्वर 11:01-1103, ठहराव लेते हुए अपने गंतव्य मथुरा स्टेशन पर समय 11:15 बजे पहुंचेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments