Tuesday, September 17, 2024
Homeन्यूज़सांसद हेमामालिनी ने किया एक हजार दर्शक क्षमता का निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का...

सांसद हेमामालिनी ने किया एक हजार दर्शक क्षमता का निर्माणाधीन ऑडिटोरियम का निरीक्षण

वृंदावन। पानी गांव पुल संपर्क मार्ग स्थित गीता शोध संस्थान परिसर में बन रहे 1000 दर्शकों की क्षमता के ऑडिटोरियम का सासंद हेमामालिनी ने निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने बताया कि ऑडिटोरियम जल्द ही बनकर तैयार होगा जिसमें देश-विदेश के जाने माने कलाकार अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
ऑडिटोरियम स्टेज विशेषज्ञ धीरेन मर्चेन्ट द्वारा सर्वप्रथम ऑडिटोरियम की स्टेज का निरीक्षण किया गया। कार्यदायी संस्था द्वारा स्टेज हेतु प्राविधानित डिजाइन एवं ड्रांइग का अवलोकन कराया गया। जिसमें उनके द्वारा स्टेज सम्बन्धी प्राविधानित कार्य जैसे पोरसेनियम, करटेन, स्टेज तथा एसी विंग आदि को व्यवस्थित रूप से लगाये जाने हेतु आवश्यक सुझाव दिये गये।

ऑडिटोरियम तैयार होते ही देश भर के कलाकार मंचन करने वृंदावन में करेंगे कला का प्रदर्शन


उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ एसबी सिंह द्वारा कार्यदायी संस्था को धीरेन मर्चेन्ट, ऑडिटोरियम स्टेज विशेषज्ञ (लाइट इम्प्रैशन एण्ड प्रोडक्शन), मुम्बई के साथ समन्वय स्थापित कर कार्यों को पूर्ण कराये जाने हेतु निर्देश दिये गये।
साथ ही सांसद हेमामालिनी द्वारा कार्यदायी संस्था से कार्य पूर्ण करने के सम्बन्ध में जानकारी ली गई। जिसके उपरान्त परियोजना प्रबन्धक द्वारा अवगत कराया गया कि परियोजना का पुनः पुनरीक्षित आगणन शासन में स्वीकृति हेतु प्रेषित कर दिया है।
शासन से स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात् 6 से 7 माह का समय लगने की सम्भावना है।
सांसद हेमामालिनी द्वारा मथुरा में मुक्ताकाशीय मंच तथा वृन्दावन में निर्माणाधीन ऑडिटोरियम के निर्माण कार्य पर हर्ष व्यक्त किया गया। साथ ही निरीक्षण कि दौरान कहा कि मथुरा नगर मुक्ताकाशीय मंच तथा वृन्दावन नगर में ऑडिटोरियम तैयार होते ही देशभर के कलाकारों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन व मंचन किया जायेगा। जो मथुरा के लिये बहुत बड़ी उपलब्धि होगी तथा जनपद में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments