गोवर्धन। मुड़िया पूर्णिमा मेला में सेवा सत्कार के सजे पांडालों में हजारों लोग निस्वार्थ भाव से यहां आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा कर रहे हैं। भंडारा से लेकर प्याऊ और स्वास्थ्य शिविर लगाकर सेवा की जा रही है। अगर सेवा शिविर नहीं लगाए जाएं तो गर्मी में श्रद्धालुओं को परेशानी हो जाएगी। सेवा सत्कार में लगे श्रद्धालुओं ने बताया कि गिरिराज जी ही देने वाले हैं और गिरिराज जी ही लेने वाले हैं। सबके कारोबार अलग-अलग हैं लेकिन यहां सभी अपने कारोबार से अर्जित कमाई का हिस्सा गिरिराज जी की परिक्रमा करने आये श्रद्धालुओं की सेवा में लगाते हैं। उनको कारोबार भी गिरिराज जी की मर्जी से ही चलता है और खर्च भी उनकी मर्जी से हो रहा है। इसलिए पग-पग पर सेवा करने वाले सेवाभावी भक्तों की कमी नहीं है। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर मध्यप्रदेश, राजस्थान, हरियाणा, पंजाब के शहर व गांवों से लोग सेवा में जुटे हैं। उनकी सेवा के पांडाल पर गिरिराज जी सेवा मंडल तो गिरिराज जी सेवा समिति जैसे नाम जुड़े हैं। प्रशासनिक अनुमति मिलने के बाद भंडारे में पूंड़ी, कचौड़ी, सब्जी, पैंठा, हलवा, चाय, कोल्ड ड्रिंक, आईसक्रीम, फल, आम-केला आदि मनुहार के साथ वितरित किये जाते हैं। सेवा करने वाले श्रद्धालु सेवा सत्कार पुण्य कमाने में जुटे हैं। परिक्रमा मार्ग में बुधवार से प्याऊ जल सेवा व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। सेवक राम कुमार ने बताया कि ग्वालियर से 12 वीं प्याऊ लगाने आए हैं। पानी के साथ-साथ शरबत, नीबू की शिकंजी, पोदीना का जल जीरा वितरित कर रहे हैं। दस लोगों ने मिलकर प्याऊ लगाई है। भक्त सुनील गुप्ता ने बताया कि मुड़िया मेला का पूरा साल इंतजार रहता है। जब गिरिराज आते हैं तो कोई हिसाब-किताब नहीं लगाते हैं। उनको कारोबार ही गिरिराज जी की कृपा से चलता है। राजस्थान से आए तेजपाल सिंह मीणा ने बताया कि उनका शिविर जतीपुरा परिक्रमा में लगा हैै। करीब पचास लोग सहायता कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि धर्म-कर्म में सेवा करना जरूरी है।
आस्था के मेला में सेवाभावी भक्त कर रहे श्रद्धालुओं की सेवा
RELATED ARTICLES
- Advertisment -