जीआरपी लाइन के भ्रमण के पश्चात मथुरा मुडिया मेला के दृष्टिगत पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय रेलवे प्रयागराज, एस पी रेलवे झांसी/आगरा तथा सीओ रेलवे आगरा के साथ थाना जीआरपी मथुरा का निरीक्षण किया गया।
पुलिस उप महानिरीक्षक रेलवे, प्रयागराज श्री राहुल राज एवं पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी/आगरा श्री विपुल कुमार श्रीवास्तव द्वारा थाना जीआरपी मथुरा जक्शन का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम सलामी गार्द द्वारा सलामी दी गयी। सलामी गार्द का निरीक्षण किया गया, सलामी गार्द में लगे अधिकारी/कर्मचारी गण का टर्नआउट उच्चकोटि का पाया गया। तत्पश्चात महिला हेल्प डेस्क व आगन्तुक रजिस्टर चैक किये गये । थाना कार्यालय की साफ सफाई, अपराध, विवेचना, वाँछित, मालखाना मशरुका, इण्डेक्स हिस्ट्रीशीट रजिस्टरों को चैक किया गया । जिनका रखरखाव संतोषजनक व अद्यावधिक पाया गया।
पुरुष बंदीगृह, कम्प्यूटर कक्ष का निरीक्षण किया गया। इसके बाद थाना शस्त्रागार में रखे सभी शस्त्रों की साफ-सफाई व रखरखाव को चैक किया गया। डियूटी पर जाने वाले कर्मचारी गण को वॉडी वॉर्न कैमरों की आवश्यकता एवं उपयोग के संबंध में समझाया गया साथ ही कर्मचारी गण की व्यक्तिगत एवं सामूहिक समस्याओं को सुना।
रेलवे के अधिकारियों स्टेशन डायरेक्टर श्री एस के श्रीवास्तव और स्टेशन अधीक्षक श्री बी बी मंगल के साथ रेलवे स्टेशन का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया गया। बाद निरीक्षण, रेलवे अधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। ताकि रेलवे और जीआरपी के कर्मचारियो के मध्य अच्छा समन्वय स्थापित हो।
थानाध्यक्ष को ट्रेनों व रेलवे स्टेशन पर होने वाले अपराध की रोकथाम हेतु सर्कुलेटिंग एरिया, आउटर, प्लेटफार्म व बुकिंग हॉल, यात्री प्रतीक्षालय में विशेष चैकिंग/रात्रि गस्त करने तथा रेल यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु आरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त रुप से रेलवे स्टेशन व ट्रेनों में अभियान चलाकर अवैध वैन्डरों की रोकथाम /गिरफ्तारी कर रेलवे एक्ट के तहत कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
पुलिस उप महानिरीक्षक महोदय द्वारा जीआरपी मथुरा और मुडिया मेले मे लगे डयूटीरत अधिकारी/कर्मचारियो को आवागमन, रेलवे स्टेशन पर भीड और यात्रियों की सुरक्षा को लेकर ब्रीफ किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। मथुरा छावनी रेलवे स्टेशन की सुरक्षा व्यवस्थओं को चैक किया गया। वहां मौजूद जीआरपी बल को डयूटियों से सम्बन्धित आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी/आगरा विपुल कुमार श्रीवास्तव और पुलिस उपाधीक्षक रेलवे आगरा नजमुल हुसैन नकवी मौजूद रहे