Sunday, September 8, 2024
Homeन्यूज़बरसाना दर्शन करने आ रहे मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी कार डिवाइडर...

बरसाना दर्शन करने आ रहे मध्यप्रदेश के यात्रियों से भरी कार डिवाइडर सेटकराई

घटना में एक ही परिवार के चार लोग गंभीर घायल
हादसे की आवाज सुनकर दुकानदार व स्थानीय लोगों ने दौड़कर कार में फंसे लोगों को बहार निकाला

बरसाना । कस्वे में रविवार की सुबह 5.15 बजे यात्रियों से भरी एक कार डिवाइडर से टकराने के कारण कार सवार मध्यप्रदेश के ग्वालियर निवासी एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गए। इस कार में सवार यात्री गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के बाद बरसाना में राधाजी के दर्शन करने आ रहे थे। हादसा इतना भयंकर था कि इसकी आवास सुनकर आस पास के दुकानदार व लोग दौड़ पडे़। उन्होंने जैसे तैसे कार में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला।


रविवार सुबह करीब 05:15 बजे गोवर्धन की परिक्रमा लगाने के बाद एक स्विफ्ट डिजायर कार बरसाना की तरफ जा रही थी। गाड़ी को बालकिशन पुत्र राजेन्द्र प्रसाद तिवारी, निवासी ग्राम गुनसारा, थाना उद्योगनगर, जिला भरतपुर चल रहा था। पुलिस के अनुसार उसे आचानक नींद आने के कारण गाड़ी गोवर्धन रोड कस्वा बरसाना में डिवायडर से टकरा गई।
इस घटना में हजीरा, ग्वालियर निवासी हरीबाबू 46, पुत्र रामशरण, उनकी बेटियां तीन साल की मोहिनी और 18 साल कामनी तथा उनकी मां भूरी 60 घायल हो गए। जिन्हें इलाज हेतु सीएचसी बरसाना भर्ती कराया गया। सभी घायलों की गंभीर दशा को देखते हुए सीएचसी के डाक्टरों ने उन्हें महर्षि दयानंद सरस्वती जिला अस्पताल मथुरा को इलाज हेतु रेफर कर दिया।

रिपोर्ट राघव शर्मा

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments