मंडल रेल प्रबंधक आगरा तेज प्रकाश अग्रवाल के मार्गदर्शन में यात्रियों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित आगरा रेल मंडल द्वारा निरंतर सर्वोत्तम प्रयास किए जा रहे हैं इसी क्रम में गाँव वासियों और स्कूल के छात्रो की सुरक्षा और सुविधा को देखते हुए आगरा मंडल के अछनेरा – मथुरा खंड के परखम स्टेशन पर नया फुट ओवर ब्रिज बनाया जायेगा | एफओबी बनने से गाँव वासियों और स्कूल के छात्रो व यात्रियों को चढ़ने-उतरने की सुविधा मिलेगी । यह करीब 7.06 करोड़ रुपए की लागत से बनकर तैयार होगा| इसका कार्य स्वीकृत हो गया है जल्दी ही एफओबी बनेगा | यह एफओबी परखम स्टेशन पर 01 नंबर प्लेटफोर्म को 02 नंबर प्लेटफोर्म से जोड़ा जाएगा। आगरा मंडल लगातार अधिक फुट ओवर ब्रिज बनाकर यात्रियों की सुविधा और आराम को बढ़ा रहा है। पिछले कुछ वर्षों में भारतीय रेलवे के फुट ओवर ब्रिज (FOB) निर्माण की गति लगातार बढ़ी है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा में लगातार वृद्धि हुई है। एफओबी रेलवे ट्रैक पार करने का एक सुरक्षित और सुविधाजनक तरीका हैं। फुट ओवर ब्रिज भारतीय रेलवे के बुनियादी ढांचे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं, क्योंकि वे यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने में मदद करते हैं।
- Advertisment -