Friday, October 18, 2024
Homeन्यूज़प्यासे को जल सेवा करना सर्वोपरि सेवाधर्म : डॉ . ओम जी

प्यासे को जल सेवा करना सर्वोपरि सेवाधर्म : डॉ . ओम जी

वृंदावन। परमार्थिक संस्थान भागवत निलय सेवाकुंज द्वारा भागवत किंकर श्यामसुंदर शास्त्री एवं शांति देवी की स्मृति में गुरु पूर्णिमा पर सेवाकुंज में सार्वजनिक शुद्ध शीतल जल प्याऊ का शुभारंभ भारत के विभिन्न प्रांतो से आए हुए गुरु भक्तों द्वारा किया गया।
वीपीएस के निदेशक डॉ. ओम जी ने कहा कि श्री बांके बिहारी जी, राधाबल्लभ, राधारमण, निधिवन, राधादामोदर, सेवाकुंज जाने वाले इस मुख्य मार्ग पर सार्वजनिक शीतल जल पर प्याऊ का अभाव प्रतीत होता था। निलय पारिकर द्वारा इस प्याऊ का शुभारंभ करके प्यासे जीव मात्र, यात्रियों की जल सेवा के लिए पुनीत कार्य किया है, जो कि अनुकरणीय है।
उल्लेखनीय है कि इस शीतल जल सेवा का शुभारंभ उपस्थित गुरु भक्तों एवं मार्ग से निकलने वाले यात्रियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर फरीदाबाद, दिल्ली, राजस्थान, ब्रज, मध्य प्रदेश से आए हुए गुरु भक्त उपस्थित थे। इस अवसर पर संजय द्विवेदी, शेंकी ठाकुर, डॉ रामकुमार, विकास शर्मा, दीपा, संतोष, आदि का सहयोग सराहनीय रहा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments