Thursday, December 26, 2024
Homeन्यूज़गऊ सेवा से मिलता है तैतीस करोड़ देवी देवताओं की आराधना का...

गऊ सेवा से मिलता है तैतीस करोड़ देवी देवताओं की आराधना का पुण्य फल

  • भारत विकास परिषद वृंदावन शाखा ने संस्कृति माह अंतर्गत की गौ सेवा

वृंदावन। भारत विकास परिषद वृंदावन शाखा द्वारा संस्कृति माह अंतर्गत गौ सेवा का कार्यक्रम केअर फ़ॉर काऊ कीकी का नगला गौशाला मे गोवंश को हरा चारा और केला खिलाकर किया गया ।
शाखा अध्यक्ष विनय गोस्वामी ने कहा कि गऊ माता मैं तैतीस करोड़ देवी देवताओं का वास होता है और गऊ की सेवा करने मात्र से ही इन तैतीस करोड़ देवी देवताओं का पूजन और आराधना का पुण्य फल प्राप्त हो जाता है।
सचिव दीपक अग्रवाल ने कहा कि गाय हमारी माँ है और माँ की सेवा करने से जो आत्मिक सुख की प्राप्ति होती है वही सुख और शांति गऊ की सेवा से ही प्राप्त हो जाता है।
इस अवसर पर गौ सेवा एवं ब्रज विरासत प्रभारी मनीष अग्रवाल, कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल, कपिल अग्रवाल, चिन्मय गोयल, माधव अग्रवाल, देवेंद्र अग्रवाल, अंशुल बजाज आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments