पुलिस अधीक्षक, रेलवे / उपाधीक्षक रेलवे, सर्किल आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी मथुरा जंक्शन के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 26.07.2024 समय 10.21 बजे, प्लेटफार्म नम्बर 9/10 के छोर पर मथुरा छावनी स्टेशन की तरफ बने गुमटी के पास, रेलवे स्टेशन मथुरा जं० वहद थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पर घटना घटित करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।
नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त
आजम अली उर्फ़ अमन पुत्र उमर फारुख निवासी ग्राम दसहरा पोस्ट मेहरा तहसील रसूलाबाद थाना रसूलाबाद जिला कानपुर देहात ।
बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मो० फोन वीवो रंग नीला बरामद
अनावरित अभियोग
मु0अ0सं0 226/2024 धारा 303 (2), 317 (2), 352, बीएनएस थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
पूँछताछ विवरण
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर यात्रियों का मोबाइल फोन व सामान चोरी कर, अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बेच देता हूँ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम एवं विशेष सहयोग करने वाली टीम
- उ0नि0 गौरव कुमार वर्मा थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
- उ0नि0 श्री शिवपाल सिंह थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।
- है0का0 85 रविशंकर थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।