रोप वे के शुभारंभ के लिए बरसाना आ सकते है सीएम योगी
बरसाना ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर पर जल्द ही श्रद्धालु अब रोप वे से सफर कर सकेंगे। रोप वे का लोड ट्रायल शनिवार को सफल रहा। कंपनी के कमिश्नर इंजीनियर मिस्टर मित्रा व डायरेक्टर अभय अवस्थी ने ट्राली में बैठकर लोड ट्रायल चैक किया। अब रोप वे के एनओसी के लिए कंपनी एमवीडीए पत्र लिखेगी। उम्मीद है कि एक अगस्त से दस अगस्त के मध्य सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा रोप वे का शुभारंभ श्रद्धालुओं के लिए कर दिया जाएगा।
सन 2016 में राधारानी मंदिर पर जाने के लिए जिस रोप वे का शिलान्यास किया गया। अब वो श्रद्धालुओं के लिए बनकर तैयार हो गया है। जल्द ही राधारानी मंदिर पर जाने वाले श्रद्धालु रोप वे का सफर करेंगे। ब्रह्मांचल पर्वत स्थित राधारानी मंदिर पर जाने के लिए राधारानी रोप वे प्राइवेट कंपनी द्वारा इसका निर्माण किया जा रहा था। उक्त रोप वे 210 मीटर लंबा तथा 50 मीटर ऊंचा है। रोप वे में 12 ट्राली लगाई गई है। प्रत्येक ट्राली में छह श्रद्धालु बैठ सकेंगे। इस दौरान एक साथ राधारानी के दर्शन करने 72 श्रद्धालु मंदिर जा सकेंगे। शनिवार को राधारानी प्राइवेट रोप वे कंपनी के कमिश्नर इंजीनियर मिस्टर मित्रा व डायरेक्टर अभय अवस्थी द्वारा ट्राली में बैठकर कंप्लीट लोड टेस्ट चैक किया गया। इस दौरान लोड टेस्ट सफल रहा। एमवीडीए द्वारा रोप वे कंपनी को 31 जुलाई तक कार्य संपूर्ण कार्य करने को कहा गया था। जिसके बाद रोप वे कंपनी द्वारा शनिवार को संपूर्ण कार्य पूर्ण कर लिया गया। अब एनओसी के लिए रोप वे कंपनी एमवीडीए को पत्र लिखेगी। जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए रोप वे की शुरुआत हो जाएगी। राधारानी प्राइवेट रोप वे कंपनी के डायरेक्टर अभय अवस्थी ने बताया कि रोप वे का लोड ट्रायल सफल रहा। अब रोप वे के एनओसी लिए एमवीडीए को पत्र लिखा जाएगा। जिसके बाद उम्मीद है कि एक अगस्त से दस अगस्त के मध्य सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा रोप वे का शुभारंभ किया जाए। जिसके बाद श्रद्धालुओं के लिए रोप वे का शुभारंभ हो जाएगा।