Tuesday, January 14, 2025
Homeन्यूज़श्री बाल रामलीला कमेटी के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव हुए सम्पन्न, विशनदयाल सभापति व...

श्री बाल रामलीला कमेटी के प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव हुए सम्पन्न, विशनदयाल सभापति व योगेन्द्र चतुर्वेदी एडo प्रधानमंत्री निर्वाचित ।

मथुरा 28 जुलाई श्री बाल रामलीला कमेटी मथुरा के त्रिवार्षिक 2024-2027 हेतु पदाधिकारियों का चुनाव श्री राम वाटिका (कुसुम वाटिका)के पास पर चुनाव अधिकारी योगेश आवा, हरि बाबू, व दिनेश अग्रवाल के निर्देशन में सम्पन्न हुआ । चुनाव में सभापति हेतु विशन दयाल व गोर्धनदास (नीनू)के नामांकन फार्म प्राप्त हुए जिसमें गोर्धनदास नीनू ने अपना नाम वापस लेने से विशनदयाल को सभापति निर्वाचित घोषित किया गया । प्रतिष्ठापूर्ण पद प्रधानमंत्री हेतु केवल एक नामांकन योगेन्द्र चतुर्वेदी का प्राप्त हुआ कोई और नामांकन न होने पर योगेन्द्र चतुर्वेदी एडo को निर्विरोध प्रधानमंत्री निर्वाचित घोषित किया गया । अन्य पदों में उप सभापति हेतु 4 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें से संजय व अवधेश जी द्वारा नामांकन वापस लेने पर शेष 2 श्री पंकज शर्मा,व सुरेंद्र चौधरी को उप सभापति निर्वाचित हुए ।
उप प्रधानमंत्री हेतु 4 नामांकन प्राप्त हुए जिसमें एक पर्चा निरस्त व एक वापसी के पश्चात विकास वार्ष्णेय व योगेन्द्र गोयल उप प्रधानमंत्री निर्वाचित हुए ।
कोषाध्यक्ष हेतु 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें माधव अग्रवाल द्वारा पर्चा वापसी के बाद संजय चौधरी कोषाध्यक्ष निर्वाचित हुए।
आय व्यय निरीक्षक हेतु 2 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 1 पर्चा वापसी हुआ व गुड्डू अग्रवाल आय व्यय निरीक्षक घोषित हुए इस प्रकार चुनाव अधिकारी योगेश आवा द्वारा निम्न नवीन पदाधिकारियों के निर्वाचन की घोषणा की गई ।
सभापति विशनदयाल (खोका वाले)
प्रधानमंत्री योगेन्द्र चतुर्वेदी एडo
उपसभापति पंकज शर्मा, सुरेंद्र चौधरी ।
उपप्रधानमंत्री विकास वार्ष्णेय, योगेन्द्र गोयल
कोषाध्यक्ष संजय चौधरी,
आय व्यय निरीक्षक गुड्डू अग्रवाल निर्वाचित हुए ।
निर्वाचित होने के उपरांत नवनिर्वाचित प्रधानमंत्री योगेन्द्र चतुर्वेदी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए श्री राम जी की सेवा में यथोचित सहयोग व सहभागिता की अपेक्षा की ।
योगेश आवा, हरि बाबू,दिनेश अग्रवाल (चुनाव अधिकारी)

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments