भारत विकास परिषद द्वारा संस्कृति माह अंतर्गत किया गया आयोजन
-वंश सैनी और सायन विश्वास ने मारी बाजी
वृंदावन। भारत विकास परिषद वृंदावन शाखा द्वारा संस्कृति माह अंतर्गत संस्कार को समर्पित श्री निम्बार्क जूनियर हाईस्कूल में चित्रकला प्रतियोगिता जूनियर वर्ग विषय -प्रकृति चित्रण एवं सीनियर वर्ग विषय-पर्यावरण के रूप में सम्पन्न हुई।
जूनियर वर्ग में वंश सैनी, काजल निषाद एवं रवि ने क्रमशः प्रथम ,द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। सीनियर वर्ग में सायन विश्वास ने प्रथम, लक्ष्य बल्लभ गोस्वामी ने द्वितीय, रजनी निषाद एवं माधव शुक्ला ने संयुक्त रूप से तृतीय स्थान प्राप्त किया। शाखा अध्यक्ष विनय गोस्वामी ने कहा कि कला किसी भी व्यक्ति को संस्कारवान बनाकर उसको देश और समाज की संस्कृति से परिचित कराकर विविधता से परिपूर्ण अपने देश से जुडाव के लिए प्रेरित करती है।
उपाध्यक्ष अंशुल बजाज ने कहा कि चित्र व्यक्ति की कल्पना से ही बनाये जाते हैं और कल्पनाशील व्यक्ति ही अपने संस्कारित विचारों से उसको मूर्त रूप दे पाता है ।
इस अवसर पर नवीन अग्रवाल , कोषाध्यक्ष विमल अग्रवाल , प्रधानाचार्य ब्रज किशोर त्रिपाठी आदि उपस्थित रहे।