Wednesday, November 27, 2024
Homeन्यूज़आगरा मण्डल के मथुरा जंक्शन पर चलाया गया रेलवे मजिस्ट्रेट जांच अभियान

आगरा मण्डल के मथुरा जंक्शन पर चलाया गया रेलवे मजिस्ट्रेट जांच अभियान

मंडल रेल प्रबंधक आगरा श्री तेज प्रकाश अग्रवाल के निर्देशानुसार व वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आगरा श्री अमित आनन्द के निर्देशन मे एवं अपर न्यायिक रेलवे मजिस्ट्रेट/ मथुरा और सहायक वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्री संजीव कुमार की उपस्थिति में आज दिनांक-14.08.2024 को मथुरा जंक्शन पर बिना टिकट/अनियमित यात्रा, बिना बुक लगेज, गंदगी फ़ैलाने वालों के विरुद्ध मथुरा जंक्शन स्टेशन पर रेलवे मजिस्ट्रेट जाँच की गई । जिसके परिणाम स्वरूप जांच के दौरान 93 यात्रियों को बिना टिकट/अनियमित यात्रा करते पकड़ा गया । जिनसे रेलवे कोर्ट द्वारा कुल 71 यात्रियों से रु-16740/- रेलवे राजस्व और रु-40240/ न्यायालय दण्ड सहित कुल रु-56980/- वसूले गए । शेष 22 यात्रियों को न्यायिक मजिस्ट्रेट/मथुरा द्वारा उन्हे निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया है जिनका ट्रायल 22 सितंबर को लोक अदालत के दिन किया जाएगा ।
उपरोक्त जांच में श्री रघुवर दयाल मुख्य टिकट निरीक्षक/ मथुरा, श्री पिंकू गौतम मंडल वाणिज्य निरीक्षक/ मथुरा , श्री शैलेश मिश्र मुख्य टिकट निरीक्षक /मथुरा सहित 10 अन्य टिकट जांच कर्मचारी मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त 07 रेल सुरक्षा बल एवं 06 राजकीय रेलवे पुलिस भी मौजूद रहे ।
जनसंपर्क अधिकारी कु. प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि इस प्रकार की जांच मंडल में निरंतर कराई जा रही हैं। अतः यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित यात्रा टिकट लेकर एवम निर्धारित सीमा से अधिक सामान को बुक कराकर ही यात्रा करे तथा रेल परिसर में गंदगी न फैलाए |

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments